‘रामलला के बाद अब मथुरा-काशी की बारी’:एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन बोले- ‘जब राम लला अपमानित हो रहे थे तब विपक्षी पार्टियां कहां थी’
ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने कहा- हजारों सालों से हमारे रामलला मिट्टी में रहे गड्ढे में रहे, अपमानित होते रहे। मेरा उन पोलिटिकल पार्टियों से सवाल है कि उनके समय राम मंदिर का निर्माण क्यों नहीं हो पाया। उन्होंने कहा- अब अगला इन्तजार काशी-मथुरा का है। वे बुधवार दोपहर 1 बजे दौसा के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने पहुंचे थे।
एमएस बिट्टा बुधवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे यहां पिछले 21 सालों से आ रहे हैं।
रामलला का मंदिर कोई और पार्टी क्यों नहीं बना पाई: बिट्टा
एमएस बिट्टा ने बालाजी के दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया और कहा- उन्होंने कहा हजारों साल पुराना इतिहास है कि हमारे रामलला मिट्टी व गड्ढे में रहे, अपमानित होते रहे। मेरा उन पॉलिटिकल पार्टियों से सवाल है कि आज अगर राम जन्मभूमि का निर्माण हुआ है तो पहले क्यों नहीं हो सका? क्यों हजारों शहादतें हुई, रामलला क्यों अपमानित हुए? इसका मतलब राम मंदिर पर गंदी राजनीति होती रही। आने वाली पीढ़ियां कभी उन लोगों को कभी माफ नहीं करेगी, जिनके कारण रामलला का हजारों साल तक अपमान होता रहा।
करोड़ों लोगों की आशाएं जल्द ही पूरी होंगी
इसके बाद बिट्टा ने मथुरा और काशी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा- राममंदिर के बाद अब अगली बारी मथुरा और काशी की है। मुझे लगता है भगवान राम जल्दी ही सुनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होते हुए करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक की आशाएं जल्द ही पूरी होंगी। उन्होंने कहा मैं पिछले 20 साल से मेहंदीपुर बालाजी आता रहा हूं। मुझे यहीं से प्रेरणा मिलती रही है। रामसेतु भी टूटने वाला था। उन्होंने कहा- मेरा जीवन रामलला और देश को समर्पित है।
अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भगवान राम और हनुमान जी ने नरेंद्र मोदी को फरिश्ते के रूप में हमारे बीच भेजा है और उस फरिश्ते के हाथों से राम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है। इसके लिए पूरा देश नरेंद्र मोदी का आभारी है। इससे पहले बिट्टा ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भगवान के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे।
Add Comment