लूणकरणसर। महिला मंडल द्वारा आयोजित श्री राम कथा में कथा नाम सुमिरण में गोविंद दास महाराज ने कहा भगवान जब मनुष्यों की तरह लीला करते हैं तब भगवान के कार्यो में सहयोग करने वालों को हरी धाम की प्राप्ति होती है ।
जटायु ने भी भगवान से अखंड भक्ति का वरदान पाकर देह छोड़ी ।
जीवन पाकर भी हरिनाम का सुमिरण नही किया तो जीवन व्यर्थ है भक्त के बस में भगवान हो जाते हैं तभी मतंग ऋषि के आश्रम में भीलनी सबरी के झूठे बैर खाकर भी भगवान उन्हें तार देते हैं ।
सन्तों गुरुओं के वचनों पर जिन्हें विश्वास नहीं है वे अभागे हैं । इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे ।















Add Comment