NATIONAL NEWS

रायसर के धोरों में हुई कुश्ती, रस्सा-कस्सी और कबड्डी प्रतियोगिताएं,रेत के समंदर में रही ऊंट उत्सव की धूम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 15 जनवरी। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तीसरे दिन रविवार को रायसर की धारों में देशी-विदेशी पर्यटकों का हुजूम रहा। जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार यहां आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों को हजारों की संख्या में पर्यटकों ने देखा। तीसरे दिन के कार्यक्रमों में पहलवानों ने रेत के समंदर के बीच जहां कुश्ती के दाव पेच दिखाएं वही पुरुष वर्ग में राजस्थान पुलिस और रायसर के बीच कबड्डी का मुकाबला हुआ जिसे राजस्थान पुलिस ने जीता। महिला कबड्डी अंबेडकर सर्किल और राजस्थान पुलिस के बीच खेली गई, अंबेडकर सर्किल टीम ने इसमें विजय हासिल की। मटका दौड़ प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस की राजेश्वरी ज्याणी ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं एकता चौधरी और कमला चौधरी क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच रस्साकशी की प्रतियोगिता भी हुई। वही अर्जेंटीना के युगल ने भारतीय पद्धति से विवाह करते हुए, सभी परंपराओं का निर्वहन किया और भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाई। इस दौरान देशी-विदेशी पर्यटकों ने कैमल सफारी और ऊंट गाडा सफारी का आनंद लिया। सवारी के लिए ऊंट गाड़ी रायसर के ग्रामीणों द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए गए। तीसरे दिन के कार्यक्रमों में पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे स्थानीय लोगों ने महोत्सव को और अधिक मनोरंजक बनाया। वहीं शनिवार को चुने गए मिस्टर बीकाणा और मिस मरवण के साथ फोटो और सेल्फी लेने का दौर भी दिन भर चलता रहा। सैंड आर्टिस्ट द्वारा राजस्थानी रोबिलो और ऊंट की नायाब कलाकृति बनाई गई। तीसरे दिन वही हॉट एयर बैलून भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। पर्यटकों ने धोरों पर दौड़ लगाई। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा, संजय पुरोहित, कन्हैया लाल, हसन खान और किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!