राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला सोमवार को बीकानेर आएंगी
बीकानेर, 21 जुलाई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला सोमवार को बीकानेर आएंगी। डॉ अंजू बाला प्रातः 11 बजे अनुसूचित जाति प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों की बैठक लेगी। इसके बाद प्रातः 11.30 बजे संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस रेंज तथा बीकानेर संभाग के जिला कलेक्टरों की समीक्षा बैठक में भाग लेगी तथा रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या मंगलवार को प्रातः 10.10 पर हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
Add Comment