1 वर्ष में नेशनल हाईवेज से हटा दिए जाएंगे टोल नाके, NHAI ने GPS बेस्ड टोल सिस्टम पर किया कार्य शुरू, सभी पंजीकृत वाहनों को GPS इनेबल्ड चिप मिलेंगी, टोल रोड पर वाहन के चढ़ते ही GPS सिस्टम हो जाएगा सक्रिय, फास्टैग को ही किया जाएगा GPS इनेबल्ड, वाहन जितना टोल रोड करेगा इस्तेमाल उसके हिसाब से कट जाएगी राशि, और इसके साथ ही समाप्त हो जाएगी नेशनल हाईवेज पर मैनुअल हैंडलिंग, जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट के लिए कुछ एनएच को किया जाएगा चिह्नित, ईंधन और पर्यावरण के नुकसान से भी मिलेगी निजात, वाहनों को निर्बाध और स्मार्ट ट्रैफिक की मिलेगी सुविधा, राजस्थान में भी NHAI के हैं कुल 89 टोल प्लाजा, PWD के साथ मिलकर स्टेट हाईवेज पर भी फास्ट टैग शुरू करने पर विचार












Add Comment