बीकानेर। भारत विकास परिषद की संस्कार प्रकल्प के तहत सर्वाधिक लोकप्रिय प्रतियोगिता राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन 18 सितंबर 2023 को मीरा शाख़ा द्वारा पार्क पैराडाइज में करवाई गई।अध्यक्ष ऋतु मित्तल की में बताया कि
इसमें पाँच विद्यालयो ने भाग लिया |कार्यक्रम की शुरुआत रीजनल मंत्री शशि चुघ अध्यक्ष ऋतु मित्तल निर्णायक राजेंद्र जोशी जी निर्णायक नवरत्न जोशी जी सचिव छवि गुप्ता रश्मि भंसाली सरोज चाँडक हेमा सिंह अलका डॉली पाठक स्नेहा नारंग द्वारा माँ भारती एवं विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई।कार्यक्रम प्रभारी नीलू भार्गव द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया।वित्त सचिव
ललिता कालराद्वारा भारत विकास परिषद के कार्यकल्प आदि के बारे मे जानकारी दी गई।
माननीय संगीत विशेषज्ञ निर्णायक जन आचार्य राजेंद्र जोशी जी एवं श्री नवरत्न जोशी जी द्वारा छात्र-छात्राओं के गायन कला को परखा गया | प्रतियोगिता कार्यक्रम बालिका आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, होली मिशन स्कूल , राजकीय नेत्रहीन छात्रवासित्त विद्यालय अजय मेमोरियल स्कूल आदर्शव विद्या मंदिर आदि स्कूलों नेभाग लिया ।सभी स्कूलों के विद्यार्थीयो ने अपना सर्वश्रेष्ठ सुंदर माधुर गायन हिन्दी एवं संस्कृत। भाषा मे प्रस्तुति करे जिससे सभागार बार बार तालियो की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।रीजनलमंत्री शशि चुग मे
ने निर्णायकों का निर्णय सभी के सामने रखा व सभी बच्चो को बहुत ही सुंदर तरीक़े से समझाते हुए निराश ना होने की सलाह दी।जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया उनको पदक प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया आये गये निर्णायक जन को भी शॉल पहनाकर एवं ट्रॉफी देकरसम्मानित किया गया
सचिव छवि गुप्ताद्वारा बहुत ही सुंदर सफल मंच संचालन किया गया |शाखा अध्यक्ष श्रीमती रितु मित्तल द्वारा सभी को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया व सभी उपस्थित छात्र छात्राओ को शुभ आशीर्वचन दिया।कार्यक्रम मैं शाखा सदस्यों मे से रतन गुप्ता नीलू भार्गव द्वारा सभी स्कूलों के रजिस्ट्रेशन प्रशस्ति पत्र आदि कार्यों के कार्य को बहुत ही अच्छे तरीक़े से सँभाला। ज़िला समन्वयक हेमा सिंह मंजुषा भास्कर ललिता गुप्ता कौशलिया मंजु यादव आदि ने कार्यक्रम के अंत मे सभी के लिये अल्पाहार की व्यवस्था को बहुत ही अच्छे तरीक़े से सम्भाला
कार्यक्रम मे स्कूलों से प्रिंसिपल अल्ताफ़ अहमद ख़ान टीम इंचार्ज सूरजा राम ,प्रिंसिपल मधुबाला शर्मा सुमन पुरी, प्रिंसिपल लक्ष्मीगुलहर , चंचल कंसारा प्रिंसिपल श्रीमती मंजु देवी, उमेश पुरोहित आदि रहे।
शाखा स्तर पर विजेता रही टीम अब प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने आगे जाएगी मीरा शाखा की अग्रिम शुभकामनाएँ ।
प्रथम स्थान-बालिका आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बीकानेर
द्वितीय स्थान-नेत्रहीन छात्र आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
तृतीय स्थान -होली मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल
Add Comment