NATIONAL NEWS

राहुल गांधी बोले- TV पर किसान नहीं, ऐश्वर्या या शाहरुख दिखते हैं, मोदी का चेहरा 24 घंटे आता है

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राहुल गांधी बोले- TV पर किसान नहीं, ऐश्वर्या या शाहरुख दिखते हैं, मोदी का चेहरा 24 घंटे आता है

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में नेताओं के जुबानी हमले और तेज होते जा रहे हैं। मंगलवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार बताया तो अब राहुल गांधी ने उन्हें पनौती बता दिया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पनौती बता दिया है। राजस्थान में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि  पीएम का मतलब है पनौती मोदी। उन्होंने विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे लड़के अच्छा खासा वर्ल्ड कप जीत रहे थे। उन्हें हरवा दिया। इसके साथ ही राहुल ने उद्योगपति अदाणी को जेब काटने वाला बताया और कहा कि मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। अदाणी का काम आपकी जेब काटना है। राहुल ने मंगलवार को बाड़मेर के बायतु और उदयपुर के वल्लभनगर में जनसभा को संबोधित किया।

राहुल ने कहा- ये नफरत और हिंसा क्यों फैलाते हैं और इनको क्या फायदा होता है। मैं आज ये समझाने आया हूं। जब दो जेबकतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो क्या करते हैं? ध्यान हटाने का काम करते हैं। एक आपसे बात करता है और दूसरा आपकी जेब काटकर ले जाता है। यही काम मोदी और अदाणी कर रहे हैं।  

राजस्थान में सरकार की ओर से खोले गए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे भाजपा नेताओं के बच्चे अच्छे इंग्लिश स्कूलों में पढ़ते हैं। लेकिन, वे आदिवासी बच्चों को नहीं पढ़ना देना चाहते। मैं चाहता हूं कि आदिवासी युवा अगर पायलट बनना चाहता है, अमेरिका जाना चाहता है तो ये उसका हक है। इसी उद्देश्य के साथ कांग्रेस काम कर रही है।  

पीएम ने भाषण बदल दिए
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को जरूरी बताते हुए कहा कि देश में आदिवासियों-दलितों का दर्द दूर करने के लिए जाति जनगणना जरूरी है। मैंने सदन में नरेंद्र मोदीजी से कहा कि यूपीए के समय हमने ये आंकड़े निकाले थे, अब आप जारी करो। जिस दिन मैंने ये बात की उस दिन से ही उनके भाषण बदल गए। पहले कहते थे मैं ओबीसी हूं और अब कहते हैं कि हिंदुस्तान में केवल एक ही जात है वो गरीब की है। हालांकि, उन्होंने दूसरी बात नहीं कही कि एक जात गरीब है तो दूसरी जात अरबपतियों की है। अदाणी-अंबानी की अलग जात है।

टीवी पर किसान नहीं, ऐश्वर्या और शाहरुख दिखते हैं
राहुल ने कहा कि कभी आपने किसी किसान या मजदूर को टीवी पर देखा है, नहीं दिखेगा। शाहरूख, ऐश्वर्या या क्रिकेट मैच दिख जाएगा, लेकिन किसान नहीं दिखेगा। उत्तराखंड में हुए जमीन के नीचे मजदूर फंसे हैं, लेकिन टीवी पर केवल क्रिकेट दिख रहा है, थोड़ा उन मजदूरों को भी दिखा दो। मीडिया में नरेंद्र मोदी का चेहरा 24 घंटे आता है, क्योंकि मोदीजी अदाणी-अंबानी का काम करते हैं। ये अच्छा सौदा है, अदाणी-अंबानी इनका चेहरा दिखाते हैं और ये सारा जीएसटी का पैसा उधर भेजते हैं।

भाजपा की योजनाएं अदाणी वाली
राहुल ने कहा कि राजस्थान की किसी स्कीम में अदाणी को एक पैसा नहीं मिल रहा है। अगर, वो मजदूरी करेगा तो उसे मनरेगा में पैसा मिलेगा, मजदूरी वो करने वाला नहीं है। मजूदरी करेगा तो वो बेहोश हो जाएगा, जमीन में लेट जाएगा, उसे पानी पिलाना पड़ेगा। कांग्रेस की सारी स्कीम गरीब-पिछडों के लिए हैं। भाजपा की सारी स्कीम अदाणी वाली स्कीम है।

आपका ध्यान भटका दूंगा ये मोदी की गारंटी
राहुल ने कहा मोदी की गारंटी मतलब अदाणी की गारंटी। मोदी की गारंटी है कि आपका ध्यान भटका दूंगा। पीछे से अदाणी जेब काट लेगा। ये पूरा देश जानता है। हमारी राजस्थान में 7 गारंटी है। सबसे पहले महिलाओं को हर साल 10 हजार रुपए मिलेगा। इसमें एक रुपया अदाणी को नहीं जाएगा। सिलेंडर यहां 400 रुपए का हो जाएगा, एक रुपया अदाणी को नहीं। चिरंजीवी योजना में चुनाव के बाद 50 लाख तक का इलाज हो जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!