बीकानेर ।बीकानेर की रितु दवे श्रीमाली ने शिक्षा संकाय में श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय सिहोर, भोपाल मध्य प्रदेश से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है ।रितु ने अपना शोध एन इन्वेस्टिगेशन अबाउट मैनेजमेंट एटीट्यूड टुवर्ड्स स्कूल टीचर कमेटी एंड इट्स एकेडमिक इफेक्टिवनेस पर डॉ मुदिता पोपली के निर्देशन में पूर्ण किया है। रितु दवे श्रीमाली वर्तमान में मां करणी बी एड कॉलेज नाल बीकानेर में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।
Add Comment