NATIONAL NEWS

रूसी कब्जे वाले शहर पर यूक्रेन ने बरसाए गोले-बारूद, 27 की मौत, दो मासूमों सहित 25 घायल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रूसी कब्जे वाले शहर पर यूक्रेन ने बरसाए गोले-बारूद, 27 की मौत, दो मासूमों सहित 25 घायल

रूसी नेता डेनिश पुशिलिन ने कहा कि डोनेट्स्क के बाहरी इलाके में स्थित एक बाजार में रविवार को यूक्रेन ने गोलीबारी कर दी। हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो मासूमों के साथ 25 लोग घायल हो गए। रूस के विदेश मंत्रालय ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।

Ukraine fires ammunition on Russian city Several killed and Russia Ukraine War News Update

यूक्रेन ने एक बार फिर रूस पर हमला कर दिया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हमले में 25 लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि पिछले करीब दो वर्षों से यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। ऐसे में अब कभी रूस यूक्रेनी शहर पर हमला करता है तो कभी यूक्रेन रूसी शहर पर हमला करता है।

यूक्रेनी तोपखानों से कई गोले दागे गए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी नेता डेनिश पुशिलिन ने कहा कि डोनेट्स्क के बाहरी इलाके में स्थित एक बाजार में रविवार को यूक्रेन ने गोलीबारी कर दी। हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो मासूमों के साथ 25 लोग घायल हो गए। पुशिलिन ने कहा कि, बाजार पर यूक्रेनी तोपखानों से कई गोले दागे गए थे, जिन्हें यूक्रेन के कुराखोव और क्रास्नोहोरिव्का से दागे गए थे। हालांकि, कीव ने अभी तक हमले की पुष्टि नहीं की है। बता दें, डोनेट्स्क यूक्रेन के उन चार क्षेत्रों में से एक है, जिसपर मॉस्को ने कब्जा कर लिया था।

हालांकि, रूस के विदेश मंत्रालय ने हमले के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया है। उन्होंने इसे आतंकवादी हमला बताया है। डोनेट्स्क के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को ही रूस के उस्त-लुगा बंदरगाह के भी एक रासायनिक परिवहन टर्मिनल में दो विस्फोट किए गए, जिस वजह से आग लग गई। कंपनी ने आग के लिए बाहरी प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया। अधिकारियों ने बताया कि बंदरगाह का परिचालन रोक दिया गया था।

यूक्रेन ने पिछले माह भी किया था हमला
यूक्रेनी सेना ने दिसंबर 2023 के अंत में भी रूसी शहर बेलगोरोद पर भारी बमबारी की थी। हमले में बच्चों सहित 25 लोगों की मौत हो गई थी। रूसी अधिकारियों के एक बयान के अनुसार, बेलगोरोद पर क्लस्टर बमों से ताबड़तोड़ हमले किए गए थे। यूक्रेन के हमलों में 100 से अधिक लोग घायल हुए। बेलगोरोद शहर उत्तरी यूक्रेन की सीमा के पास है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि मॉस्को, ओरयोल, ब्रांस्क और कुर्स्क क्षेत्रों के आसमान पर भी ड्रोन देखे गए थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!