NATIONAL NEWS

रेजिडेंट चिकित्सकों एवं आरएमसीटीए एसोशिएशन के कार्य बहिष्कार को देखते हुए प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने ली आपात बैठक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। विभिन्न डॉक्टर्स संगठनों के कार्य बहिष्कार को देखते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने चिकित्सा सेवाओं के बेहतर प्रबंधन हेतु एक आपात बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान महाविद्यालय के रेजिडेन्ट चिकित्सकों द्वारा जारी कार्य बहिष्कार तथा राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोशिएशन द्वारा दिनांक 29 मार्च, बुधवार से घोषित कार्य बहिष्कार के दौरान सम्बद्ध चिकित्सालयों में आपातकालीन व नियमित चिकित्सा सेवाओं के सुचारू संचालन हेतु अतिरिक्त प्रधानाचार्यों तथा प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गये कि किसी भी स्थिति में कोई भी मरीज इलाज के आभाव में अस्पताल से नहीं जाए। सभी आने वाले मरीजों को चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराया जाये। विशेषतौर से आपातकालीन अथवा दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को त्वरित उपचार मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया जावे।

डॉ. सोनी ने बैठक में कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगें कि इस दौरान विभागों में आपातकालीन व नियमित चिकित्सा सेवाएं जारी रहे। सम्बद्ध चिकित्सालयों में चिकित्सा सेवाओं के सुचारू संचालन का डॉ. अनिता पारीक, अति. प्रधानाचार्य-प्रथम द्वारा पर्यवेक्षण किया जायेगा।

 इसी के साथ अधीक्षक पीबीएम सम्बद्ध चिकित्सालय डॉ.पीके सैनी को निर्देश दिये गये है कि इस दौरान अस्पताल की हेल्पलाईन इन्टरनल नं. 0151-2220115 एवं 0151-2226338 तथा कंट्रोल रूम नम्बर 0151-226332 सुचारू रूप से कार्य करें। इसके अतिरिक्त मरीजों की जांचो के सेम्पल दोपहर 01ः00 बजे तक एकत्रित किए जावे। सभी दवा वितरण केन्द्रों में हमेशा की भांति दवाईयां आदि उपलब्ध हो।

 मेडिसिन, गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी, न्यूरोलोजी, नेफ्रोलोजी आदि विशिष्ठताओं के सभी मरीज आपातकालीन वार्ड, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, नेत्र, ईएनटी, न्यूरोसर्जरी आदि के ंसभी मरीज ट्रोमा सेन्टर, शिशु औषध के मरीज शिशु आपातकालीन, स्त्री रोग व प्रसूति के मरीज कमरा नं. 107 व लेबर रूम तथा शेष मरीजों का सम्बन्धित सेन्टर में उपचार देने के निर्देश दिए गए। सभी विभागाध्यक्षों को विभाग में कार्यरत सभी इन्टर्न चिकित्सकों से कार्य लिया जावे तथा विभागों के रेजिडेन्ट चिकित्सकों से वार्ता कर कार्य बहिष्कार को समाप्त करने के लिए समझाइश करने के निर्देश दिए।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!