अलवर। रोटरी क्लब अलवर द्वारा अध्यक्ष रोटेरियन राजेश सिंहल के नेतृत्व में इंडो तिब्बयन सीमा सुरक्षा बल ट्रेनिंग सेंटर , रामगढ़ अलवर पर मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर भारत सरकार द्वारा 4 करोड़ वृक्ष लगाने के मेगा प्लांटेशन के तहत आज अंतिम पौधा देश के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा करने के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आईटीबीपी की और से अध्यक्ष रोटरी क्लब अलवर को 17 अगस्त को असिस्टेंट कमांडेंट रजनीश कुमार ने आमंत्रित किया गया था।
इसके लिए सुबह रोटेरियन का एक दल सुबह 6.30 बजे अध्यक्ष राजेश सिंघल के नेतृत्व में पहुंचा । वहां मौजूद आईटीबीपी के अधिकारियों ने सभी रोटेरियन का स्वागत कर सभी को ट्रेकिंग के लिए सेना के जवानों के साथ रवाना किया। ट्रैकिंग के बाद हिल पर ही पेय पदार्थों के साथ अल्पाहार करवाया गया।
इसके पश्चात पौधारोपण कार्यक्रम आईटीबीपी के अधिकारीगण एवम सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ उपस्थित रोटेरियन ने किया।
इसके बाद एक धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीमा सुरक्षा बल केंद्रीय महाविद्यालय के उपमहानिरीक्षक निशित चंद्र द्वारा सभी का आभार करते हुए इसकी उपयोगिता बताई। डीआईजी निशित चंद्र ने बताया की रोटरी क्लब अलवर द्वारा यह दूसरी बार 2000 पौधो का सहयोग किया गया है। बताया गया कि सुरक्षा बल क्षेत्र में हजारों बीघा जमीन बंजर पड़ी हुई थी जिसमें रोटरी क्लब द्वारा 2 वर्ष पूर्व भी 2000 प्लांट एवं अन्य के द्वारा दिए गए थे अभी तक तीन लाख प्लांट उनके द्वारा लगाए जा चुके जिससे क्षेत्र में हरियाली आई हैं।
इस के बाद एक प्रशस्ति पत्र क्लब अध्यक्ष राजेश सिंघल के साथ उपस्थित रोटेरियन को देकर सम्मानित किया गया। बाद में कमांडेंट रजनीश कुमार ने सभी को धन्यवाद देकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।और सभी को जलपान के आमंत्रित किया गया ।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के ओर से उपस्थित रहने वालों में क्लब अध्यक्ष राजेश सिंघल , रोटरी ज़िला 3053 के डी.जी. पवन खंडेलवाल एवं रोटरी ज़िला की प्रथम महिला डॉ इंदिरा गुप्ता, क्लब सचिव नीलू जैन, क्लब की प्रथम महिला रचना जैन, पूर्व क्लब अध्यक्ष के.के. खंडेलवाल, प्रमोद आर्य , सुरेश गुप्ता , दिनेश जैन, आगामी अध्यक्ष दीपक कट्टा, क्लब उपाध्यक्ष मनीषा जैन, क्लब डायरेक्टर एनवायरमेंट नीतेश गुप्ता, इवेंट कोर्डिनेटर निर्मल रुस्तगी, राजेश खंडेलवाल, संगीता हीरावत , नरेंद्र हीरावत, भगवान दास अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सरोज गुप्ता, राजेश खंडेलवाल ड्यूलक्स, हर्ष हीरावत, करिश्मा हीरावत एवं अवि जैन मौजूद रहे।इसके पश्चात सभी उपस्थित रोटेरियन का सचिव नीलू जैन ने आभार व्यक्त किया।
Add Comment