बीकानेर।रोटरी क्लब बीकानेर आद्या द्वारा पापडमल जी एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड घडसीसर में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।रोटरी क्लब आद्या बीकानेर की आईपीपी निशिता सुराणा ने बताया कि यहां आयोजित इस हेल्थ कैंप में 120 से अधिक कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया गया। यह कैंप रोटरी आद्या एवं अपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।

कैंप में डॉक्टर जितेंद्र ने कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया। इस अवसर पर पापड़ मल जी एग्रो फूड लिमिटेड द्वारा रोटरी क्लब आद्या अध्यक्ष माया चांडक का प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया।वहीं संस्थान के कर्मचारियों द्वारा एपेक्स अस्पताल से आई टीम तथा चिकित्सकों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष माया चांडक तथा सचिव शीला सांखला उपस्थित रहे।



Add Comment