अलवर। रोटरी क्लब ऑफ़ अलवर व रोटरी चैरिटेबल ब्लड सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में नारायण सेवा संस्थान के सहयोग से एक निःशुल्क दिव्यांग शल्य चिकित्सार्थ जाँच एवम सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
12 मार्च रविवार को रोटरी चैरिटेबल ब्लड सेन्टर , अम्बेडकर नगर ( बीजेपी ऑफिस के पीछे )पर होने जा रहा है , इस शिविर में निशक्त जन को निःशुल्क ट्राईसाइकिल , बैसाखी, कान की मशीन ,का वितरण (उपलब्धता व पात्रता के आधार पर ) व कृत्रिम हाथ व पैर का वितरण व फिटमेंट निःशुल्क किया जायेगा | शिविर में ऐसे निशक्त जन मरीजों का भी चयन किया जायेगा जिनकी निशक्तता ऑपरेशन द्वारा ठीक हो सकती है , ऐसे मरीजों का चयन कर निःशुल्क ऑपरेशन उदयपुर में किये जायेंगे |
शिविर संयोजक रोटेरियन नरेश गोयल 9414018773 , व सह संयोजक रोटेरियन बी डी अग्रवाल 9414240470 व नारायण सेवा संस्थान के आर एस वर्मा जी 7300227428 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते है।
Add Comment