बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर सिटी ने आजादी महोत्सव बीकानेर शहर के भीनासर मोहल्ले में स्थित राजकीय उ. मा. विद्यालय के साथ मनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक श्रीमान् तोलाराम जी, रोटरी क्लब बीकानेर सिटी के सचिव सीए अजय पुरोहित, कोषाध्यक्ष कैलाष राठी, प्रोजेक्ट इंचार्ज नीतिन चूरा व मोहल्ले के पार्षद के द्वारा मॉं भारती व सरस्वती को माल्यापर्ण व दीप प्रजव्वलीत कर व राष्ट्रीयध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ किया गया । कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सास्कृतिक प्रस्तूतियॉं दी गई । जिसका प्रांगण में बैठे छात्र छात्राओं ने उनका तालियों द्वारा हौसला बढ़ाया गया ।
स्कूल का प्रांगण वंदे मातरम् व भारत माता की जय से गुंजायमान हो गया । सचिव अजय पुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी संस्था की महत्ता को स्कूल शिक्षकों के समक्ष रखा। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे एक रोटरी संस्था सेवा कार्यो हेतू हमेशा समाज के समक्ष तत्पर रहती है । इसी अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर सिटी की ओर से विद्यालय को उनकी जरूरत के अनुसार प्रिंटर का सहयोग किया गया । कोषाध्यक्ष कैलाश राठी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें सदैव किसी न किसी प्रकार से सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए । विद्यालय के प्रधानाध्यपक के अनुरोध पर तथा विद्यालय की आवशयकता को देखते हुए उन्होंने क्लब की ओर से विद्यालय परिसर में महिला शौचालय के निर्माण का आश्वासन दिया । प्रोजेक्ट इंचार्ज रोटे नितिन चूरा ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब बीकानेर सिटी को आजादी पर्व में सम्मिलित होने व सेवा प्रकल्प का मौका देने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Add Comment