बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर आद्या द्वारा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेजरासर में ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक बेल सिस्टम भेट किया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी 3053 रोटेरियन मनीष तापड़िया,रोटरी क्लब बीकानेर आध्या से रोटेरियन भारती गहलोत, रोटेरियन दीपिका चौधरी, रोटेरियन शीला सांखला, एवं रोटेरियन कमलप्रीत संधू, एवं महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेजरासर विद्यालय परिवार आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Add Comment