बीकानेर । रोटरी क्लब अध्याय बीकानेर द्वारा तेजरासर के पंचायत भवन में तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
आज शिविर का अवलोकन रोटरी क्लब आध्या की प्रतिनिधियों द्वारा किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने अपने द्वारा बनाए गए वस्त्रों का प्रदर्शन किया इसमें प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सुंदर-सुंदर विभिन्न परिधान बनाना सीखे गए हैं। उल्लेखनीय है कि यह शिविर गत 9 मई से तेजरासर गांव में चल रहा है जिसका उद्घाटन
उद्घाटन प्रांत पाल 3053 राजेश चूरा द्वारा किया गया था।
आज शिविर में प्रशिक्षण दे रही बालिकाओं के बनाए परिधानों का अवलोकन किया गया।आज किए गए अवलोकन कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अब तक सीखे गए कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया।
Add Comment