बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या एवं रोटेरियन ललिता बजाज के परिवार की तरफ से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,गुरुद्वारा, रानी बाजार ,बीकानेर ,बेहद जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को 150 जोड़ी जूते दिए गए।
रोटरी अध्यक्षा माया चांडक ने बताया कि इस में रोटेरियन ललिता बजाज,रोटेरियन प्रियंका वैद, रोटेरियन भारती गहलोत,रोटेरियन माया चांडक, रोटेरियन सीमा झंवर, पुनम बजाज ,और नमिता बजाज ने अपनी उपस्थिति दी।
Add Comment