बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स सदैव कुछ बेहतर और प्रेरणास्पद कार्य करने की दिशा में कार्य करता है।
ऐसा ही देखने को मिला जब आज क्लब ने देश का 77वां स्वतन्त्रता दिवस अपनाघर वृद्धाश्रम में आश्रितों के साथ मनाने का निर्णय लिया।
आज क्लब अध्यक्ष रोटे पंकज पारीक, लोटस डेयरी के चेयरमैन श्री अशौक मोदी ने वृद्धाश्रम में झंडारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी।
प्रकल्प संयोजक रोहित हर्षवाल ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में वृद्धाश्रम के पास की झुग्गी झोंपड़ियों में रह सेवादार शिक्षक के प्रयासों से अध्ययनरत बच्चों को स्टेशनरी, मिठाई आदि का वितरण लोटस डेयरी परिवार द्वारा किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में आये बीकानेर के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार श्री दलजीत सिंह जी, सुश्री संगीता माहेश्वरी जी और उनकी टीम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
क्लब अध्यक्ष रोटे पंकज पारीक ने सभी पधारे अतिथिगण एवम आश्रम आश्रितों को आजादी के पर्व की बधाई दी एवम पूर्वाध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी जी एवम वरिष्ठ रोटे जगदीप सिंह जी ने आजादी पर्व का महत्व समझाया।
क्लब सचिव गोपाल अग्रवाल ने कार्यक्रम को वृद्धाश्रम में करने का प्रायोजन नवाचार के साथ साथ आश्रितों हेतु मनोरंजन और विशेष भोज की व्यवस्था करना था। क्लब साथी रोटे रोहित हर्षवाल जी के प्रतिष्ठान डोसा बाइट्स की टीम द्वारा आज समस्त अतिथियों को विभिन्न वैरायटी के दक्षिण भारतीय व्यंजन डोसा खिलाये गए, जिसकी समस्तजन ने भरपूर सराहना की।
कार्यक्रम के अंत मे अपनाघर टीम ने रोटरी रॉयल्स का इस प्रकार के प्रकल्प हेतु करबद्ध आभार व्यक्त किया।
आज के कार्यक्रम में क्लब परिवार से रोटे पंकज पारीक, गोपाल अग्रवाल, डॉ मनोज कुडी, राजेश बावेजा, जगदीप सिंह ऑबेरॉय, श्री विपिन लड्ढा, डॉ विशाल गौड़, सुरेश पारीक, सुनील चमड़िया, डॉ पुनीत खत्री, राजेश खत्री, अनिल जोशी, शिव वर्मा, रोहित हर्षवाल आदि ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।
Add Comment