बीकानेर।रोटरी क्लब बीकानेर सिटी ने सेवा प्रकल्प में एक ओर कड़ी जोड़ते हुए सूरत सेवा समिति और गो सेवा मातृ सेवा ट्रस्ट के सहयोग से जैसलमेर रोड स्थित गोचर भूमि में परमात्मा के आश्रित गो वंश को पुरशोत्तम मास की अमावस्या तिथि पर 1 क्विंटल गो आहार लड्डू , 80क़िलो मूँगफली चारा और दो टैंकर पानी की व्यवस्था की ।
गो सेवा मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य प्रवीण चूरा ने बताया कि इस ट्रस्ट के द्वारा जन सहयोग से पिछले तीन वर्षों से अनवरत चल रही है ।
रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष कैलाश राठी ने बताया कि की गो सेवा सूरत सेवा समिति की ओर से पिछले दो माह से नित्य प्रतिदिन करवाई जा रही हैं ।
आज की इस गो सेवा में रोटे कैलाश राठी, रोटे. हिमांशु सोनी , सचिव रोटे. सीएअजय पुरोहित, बसंत व्यास, प्रवीण चुरा एवं बसंत व्यास ने सहयोग किया ।
Add Comment