बीकानेर।रोटरी अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार डिस्ट्रिक्ट 3053 प्रांतपाल श्री पवन खड़ेलवाल के निर्देशानुसार वर्ष 2023–24 हेतु रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष अनीश अहमद के साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में सचिव गोविंद कल्याणी, उपाध्यक्ष सुधीर भार्गव, कोषाध्यक्ष शकील अहमद, क्लब ट्रेनर डा. विनय गर्ग, रोटरेक्ट चेयरमैन डा. अंबुज गुप्ता व क्लब में जुड़े नए सदस्यो का शपथ ग्रहण समारोह विधिवत रूप से संपन हुआ।
क्लब सचिव रोटे. गोविंद कल्याणी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के पूर्व प्रांतपाल श्री राजेश चुरा, गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अरूण प्रकाश गुप्ता, इंस्टालेशन ऑफिसर श्री अनिल माहेश्वरी एवम स्पेशल गेस्ट के रूप में सहायक प्रांतपाल श्री राहुल माहेश्वरी थे, जिन्होंने वर्तमान अध्यक्ष व उनकी टीम को विधिवत रूप से शपथ दिलवाई।
मुख्य अतिथि श्री राजेश चुरा ने रोटरी मरुधरा के पिछले दस वर्षो के स्वर्णिम इतिहास के बारे में सदन को अवगत करवाया और मरुधरा के सदस्यो द्वारा आयोजित उच्च सेवा प्रकल्पो हेतु बधाई प्रेषित की।
डिस्ट्रिक्ट पीडीजी श्री अरूण प्रकाश गुप्ता व श्री अनिल माहेश्वरी ने रोटरी मरुधरा का सेवा कार्यों के साथ रोटरी के प्रति अपने सकारात्मक रवैये के बारे में विशेष उद्बबोधन दिया आगामी टीम को बधाई प्रेषित की।
पिछले वर्ष के अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में गत वर्ष के लगभग अस्सी से अधिक किए गए सेवा कार्यों के बारे में सदन को अवगत करवाया जायेगा एवम आपके द्वारा वर्ष 2022–23 में सेवा पथ में जुड़े साथियों का सम्मान कर आभार भी व्यक्त किया गया, जिसमे रोटे. एडवोकेट पुनीत हर्ष को वर्ष पर्यन्त किए गए सेवा कार्यों में दिए गए अपने अधिकतम तन मन धन व समय हेतु क्लब के बेस्ट रोटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
क्लब के डा. अंबुज गुप्ता, राहुल महेश्वरी, सुधीर भार्गव, अमित नवाल, ओम बिहानी, शकील अहमद, प्रेम जोशी, अनिल भंडारी इत्यादि को आउट स्टैंडिंग रोटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही राजेंद्र गुप्ता, राहुल दीक्षित, जे के खत्री, अनिल अग्रवाल, अनंत शर्मा, अरविंद व्यास, अमित मित्तल, मनमोहन सिंह, मनोज बजाज, राहुल हर्ष, आशीष कोठारी इत्यादि को वाइब्रेंट रोटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। रोटेरियन इन सर्विस अवॉर्ड से रूपिन कल्याणी, कैलाश प्रजापत, अनिल स्वामी, लक्ष्मी नारायण सुथार, निमेष सुथार, संतोष जी बांठिया इत्यादि को सम्मानित किया गया।
Add Comment