बीकानेर।रोटरी मरुधरा वर्ष 2022–23 के अंतिम दिवस पर रोटरी जल मंदिर व रोटरी बेंचो का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांतपाल राजेश जी चुरा रहे। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा परिवार की ओर से स्थायी सेवा प्रकल्प ’रोटरी जल मंदिर’ का निर्माण करवाया गया है। रोटरी जल मंदिर का निर्माण अध्यक्ष श्री कैलाश कुमावत की माताजी श्रीमती गायत्री देवी पत्नी श्रीं चंपालाल जी गेदर एवम समाज सेवी श्रीमती सरोज देवी कोचर पत्नी स्व. श्री नरेंद्र कोचर के संयुक्त सहयोग से किया गया है जिसका लोकार्पण हमारे प्रिय प्रांतपाल महोदय रोटे. श्री राजेश चुरा द्वारा किया गया।*लोकार्पण पूर्व उक्त प्याऊ पर विद्वान शास्त्री पंडित श्री राधे जी द्वारा विधि विधान से मंत्रोचार करते हुए पूजन किया गया तदुपरान्त प्रांतपाल महोदय राजेश जी चुरा, अध्यक्ष कैलाश कुमावत, सचिव प्रेम जोशी द्वारा प्याऊ का लोकार्पण किया गया।*इसी सेवा सत्र की कड़ी में हर्ष परिवार व रोटरी मरुधरा के सहयोग से मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर डी में स्थित गणेश मंदिर में लगवाई गई दो बैंचो का लोकार्पण भी श्री राजेश जी चुरा साहेब, अध्यक्ष कैलाश जी कुमावत व क्लब ट्रेनर एड. पुनीत हर्ष द्वारा किया गया।*विदित रहें की यहां लगवाई गई दो बेंचो में से एक बैंच का खर्च का वहन क्लब ट्रेनर एड. पुनीत जी हर्ष द्वारा वहन किया गया है और दूसरी बेंच क्लब खर्च से लगवाई गई है।*कार्यक्रम में क्लब ट्रेनर एड. पुनीत हर्ष, क्लब अध्यक्ष कैलाश कुमावत, पूर्व अध्यक्ष राहुल जी महेश्वरी, उपाध्यक्ष शकील जी अहमद, कोषाध्यक्ष नवरत्न जी रंगा, ओम जी करनानी, गोविंद जी कल्याणी, नुकरा महाराज के साथ मोहल्लेवासी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Add Comment