नई यूनिफॉर्म पहन नन्हें बच्चों के खिले चेहरे
बीकानेर| पवन पुरी साउथ स्थित ब्लू मून चैरिटेबल स्कूल में रोट्रैक्ट क्लब द्वारा सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण किया गया|
स्कूल प्रधानाचार्य डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा की स्कूल यूनिफॉर्म पहनावे की अपेक्षा व्यक्तित्व को बढ़ावा देती है और रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आज हमारे विद्यालय के नन्हे बच्चों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म देकर जो खुशी दी है वह अमूल्य है|
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा यूनिफॉर्म समानता का प्रतीक और अनुशासन की धार है| आश्लेष अग्रवाल ने कहा समान गणवेश से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है| पीडीआरआर आशीष गुप्ता जी ने कहा विद्यालय व बच्चों की पहचान का आधार होती यूनिफॉर्म| सचिव अनमोल पारेख ने डॉ. गुप्ता द्वारा संचालित चैरिटेबल स्कूल की सराहना करी और आगे भी क्लब द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया|
अध्यापिका नीति शर्मा ने क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया|
कार्यक्रम में गौरव चौधरी , स्नेहा शर्मा, सलमा बानो, रुखसार आदि उपस्थित रहे|
Add Comment