बीकानेर,12 जुलाई 23। रोप स्केपींग फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया द्वारा कोच एवं जज व रेफरी ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफ़िकेट 2023 हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन,नौणी में चिन्मय विधालय में आयोजित किया गया । जिसमेँ बीकानेर के कृष्ण चन्द्र पुरोहित को राजस्थान का मुख्य कोच, जज एवम रेफरी बनाया गया है साथ ही सहायक कोच घनश्याम सेवग नोखा को बनाया गया है ।यह कार्यक्रम मुख्य रूप से 7 दिवस का था,जिसमें ट्रेनिंग के बाद परीक्षा आयोजित की गई जिसमेँ एकमात्र पुरोहित व सेवग को राजस्थान का मुख्य कोच व रेफरी बनाया गया है ।
ऑल इण्डिया फेडरेशन से निर्देश शर्मा ने बताया की नार्थ जॉन के 82 पदाधिकरियो ने रोप स्केपींग जज, कोच,रेफरी के लिये हिस्सा लिया ,जिसमें 30 को A ग्रेड,40 को B ग्रेड व 10 को C ग्रेड दिया गया । जिसमें कृष्ण चन्द्र पुरोहित व घनश्याम सेवग ने कोच व रेफरी, जज बनकर राजस्थान व बीकानेर का मान बढ़ाया ।
इसी क्रम में राजस्थान रोप स्केपींग फेडरेशन के प्रवीण मेहर व सावरमल ने बधाई व सुभकामनाएँ देते हुए बताया की राजस्थान के लिये यह गौरव की बात है की रोप स्केपींग कोच,रेफरी,जज की ट्रेनिंग में पास होकर प्रथम बार राजस्थान पेनल में बीकानेर के कृष्ण चन्द्र पुरोहित को कोच,जज,रेफरी व सहायक कोच घनश्याम सेवग नोखा को बनाया गया है । इसी क्रम में ऑल राजस्थान फेडरेशन के समस्त पदाधिकारि जयपुर,जोधपुर,बीकानेर, दौसा,हनुमानगढ़,नागौर, गंगनगर , भरतपुर,अजमेर,जैसलमेर,आदी ने बधाई व सुभकामनाएँ दी ।बीकानेर के पदाधिकारियो ने व खिलाडियों ने बधाई व सुभकामनाएँ दी साथ ही खेल से जुड़े हुए हितेन्द्र मारू, गौरी शंकर व्यास,महेश पुरोहित, तरूण चौधरी, रोहित सुथार, विमल किशोर व्यास, आदित्य पुरोहित, मोहित पुरोहित, गोपी किशन छग्गणी, मदन ओझा, देव दत ओझा, अशोक पुरोहित, युगल नारायण छग्गणी, मनोज देरश्री,राजकुमार रंगा,चन्द्रेश जी पुरोहित,आदी ने शुभ कामनाएं व बधाई दी।
Add Comment