लुधियाना बम विस्फोट के पीछे खालिस्तानी आतंकी समूह बब्बर खालसा का हाथ: खुफिया सूत्र
लुधियाना।खुफिया सूत्रों के अनुसार लुधियाना बम विस्फोट के पीछे खालिस्तानी आतंकी समूह बब्बर खालसा का हाथ है। बब्बर खालसा के मुखिया वाधवा सिंह (पाकिस्तान में आश्रय) अपने साथी रिंधा के साथ इसके लिए जिम्मेदार हैं। सिख्स फॉर जस्टिस के सहयोगी मुल्तानी ने जर्मनी से इसकी सुविधा प्रदान की।
पाकिस्तान आईएसआई की मिलीभगत से आतंकवादी समूहों बब्बर खालसा और सिख फॉर जस्टिस का मूल उद्देश्य पंजाब को चुनावों में अस्थिर करना और राजनेताओं की अंदरूनी कलह के कारण सीमावर्ती राज्य में राजनीतिक और प्रशासनिक अस्थिरता का लाभ उठाना है।*
खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान आईएसआई की सक्रिय सहायता से खालिस्तानी आतंकवादी समूहों द्वारा पंजाब में चुनाव के लिए और विस्फोटों के बारे में ताजा इनपुट प्राप्त हुआ है।
Add Comment