लूणकरणसर। ग्राम पंचायत लूणकरणसर व भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में पक्षियों के लिए 100 पालसिये लगाये गए ।
जिसकी शुरुआत अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में मजिस्ट्रेट संजीव कुमार ने परिंडे लगाकर शुरुआत की ।
जिन्हें विकास अधिकारी आवास, उपखण्ड कार्यालय व ब्राह्मण विकास संस्थान व आम जन में वितरित किया गया जिन्हें पालसिये में नियमित पानी डालने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान बोर्ड के मानद प्रतिनिधि व पिएलवी श्रेयांस बैद,ग्राम विकास अधिकारी मनदीप सिंह,वार्ड पंच निर्मल दुगड़ ,लीगल ऐड के अंकित पारीक,पीएलवी पुष्पेंद्र चौधरी,उपखण्ड अधिकारी के पेशकार गणेश चौधरी,लेखाकार मदन लाल पारीक ने पालसिये लगाने में सहयोग किया ।
Add Comment