लूणकरणसर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग
लूणकरणसर। लूणकरणसर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधाओं में कमी के कारण उपखंड के ब्लॉक सीएचसी पर मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
निरोगी व स्वस्थ राजस्थान बनाने की दिशा में सरकार की प्राथमिकता स्वस्थ नागरिक स्वस्थ राजस्थान की है इस आशय को लेकर लूणकरणसर में भी सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकताओं को लेकर कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ओफ़ इंडिया के जिलाध्यक्ष श्रेयांस बैद ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को लिखे पत्र में बताया कि फिजिशियन, दंत चिकित्सक ,पीडियाट्रिशन, ईसीजी टेक्नीशियन, सीएआरम एक्सरे मशीन ऑपरेशन थियेटर, एक्सरे पोर्टेबले मशीन, ब्लड बैंक संचालन हेतु स्टाफ लगाने, होमियोपैथी चिकित्सक के स्थायी जगह समाधान के लिये समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में (एक छत के नीचे समस्त चिकित्सा प्रणाली) के तहत उन्हें भी विभाग द्वारा जगह उपलब्ध करवाई जावे ,लूणकरणसर में ट्रोमा सेंटर का निर्माण नेशनल हाईवे पर तहसील भवन अन्यत्र स्थान्तरित होंने पर रिक्त भूमि पर बनवाने , मातृ शिशु अस्पताल की सौगात प्रदान करवाये जाने आग्रह किया है ।
Add Comment