NATIONAL NEWS

वन्य जीवों के चार शिकारी पकड़े:बंदूक से गोली मारते और चाकू से काट देते, हथियार भी जब्त, शिकारियों में एक महिला

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

वन्य जीवों के चार शिकारी पकड़े:बंदूक से गोली मारते और चाकू से काट देते, हथियार भी जब्त, शिकारियों में एक महिला

बीकानेर

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शिकार करने वाले चार जनों को पुलिस ने पकड़ा है। - Dainik Bhaskar

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शिकार करने वाले चार जनों को पुलिस ने पकड़ा है।

बीकानेर के मरुस्थलीय क्षेत्रों में निरीह वन्य जीवों का शिकार करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को बंदूक से गोली मारकर हिरण शिकार करने वालों की धरपकड़ करने पर वन विभाग को हथियार भी बरामद हुए हैं। इस मामले में एक महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे बंदूक के साथ ही चाकू भी मिले हैं, जिनसे वन्य जीवों को काटा व चीरा जाता है।

वन विभाग की टीम ने जीव प्रेमियों के साथ पांच गाड़ियों में रात भर शिकारियों की तलाश की। इस दौरान उदरासर, लाधड़िया, श्रीडूंगरगढ़ व माणकरासर की रोही में जगह-जगह दबिश दी गई। रेंजर कपिल राहर ने बताया कि दबिश में दो बंदूके, बारूद, चाकू, जाल, गुलेल, मांस के टुकड़े सहित एक मोटरसाइकिल, तीतर को मार कर बनाई गई सब्जी बरामद की है। टीम ने एक महिला के साथ ही तीन आदमियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने नानाराम व रुपाराम के नाम की पुष्टि की है, जबकि महिला और एक अन्य युवक की पुष्टि नहीं की। वन विभाग की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में वन्य जीव प्रेमियों ने भी सहयोग किया। उनकी दबिश कार्रवाई में ये लोग भी साथ रहे। वन्यजीव प्रेमी विक्रम स्वामी ने बताया कि जगह-जगह वन्य जीवों का शिकार किया जा रहा है। वन विभाग ने तीतर मारने के दो अन्य मामले दर्ज किए हैं। कार्रवाई में वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोग, वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ की टीम, आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार शामिल रहें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!