NATIONAL NEWS

वर्चुअल मीटिंग में निर्णय:प्रेशर पॉलिटिक्स से टिकट मांगने वालों के लिए भाजपा ने बंद किए द्वार, कहा-दबाव न बनाएं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

वर्चुअल मीटिंग में निर्णय:प्रेशर पॉलिटिक्स से टिकट मांगने वालों के लिए भाजपा ने बंद किए द्वार, कहा-दबाव न बनाएं

बीकानेर

फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र, जिला पदाधिकारी या पन्ना प्रमुखाें काे साथ लेकर भाजपा दफ्तर में टिकट मांगने वालाें के लिए पार्टी ने अब सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार काे वर्चुअल मीटिंग में राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन मंत्री ने जिला पदाधिकारियाें काे स्पष्ट निर्देश दिए कि जाे लाेग इस तरह से दावेदारी कर रहे हैं उनके लिए दफ्तर आने से राेकें। इससे माहाैल खराब हाेता है। ये प्रेशर पाॅलिटिक्स से उनका ही नुकसान हाेगा क्याेंकि पार्टी के सब कुछ ध्यान में है कि काैन क्या कर रहा है।

दरअसल शुक्रवार प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर सभी जिला प्रभारियाें और अन्य पदाधिकारियाें के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे। संगठन महामंत्री ने कहा कि ऐसा सुनने में आया कि टिकटार्थी कार्यालयाें में संगठन के नेताओ, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र या पन्ना प्रमुखाें काे लेकर दावेदारी करने आ रहे हैं। इससे संगठन के पदाधिकारियाें के गुटाें में बंटने का डर है जबकि ये सभी संगठन के हैं। इनकाे किसी के साथ नहीं आना।

अगर किसी काे दावेदारी करनी है ताे सिर्फ एक समर्थक के साथ जिलाध्यक्ष के पास दावेदारी की जा सकती है। वहां से आवेदन जयपुर और दिल्ली जा रहे हैं। इसलिए प्रेशर पॉलिटिक्स बंद करें। कुछ लोगों के ध्यान में आया कि लोग हस्ताक्षर अभियान चलाकर टिकट मांग रहे हैं। भाजपा में ये परंपरा नहीं है। इससे उन दावेदारों का ही नुकसान होगा। महामंत्री मोहन सुराना भी इस मीटिंग में थे और उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी इस रवैये से खुश नहीं है।

नाै काे आएंगे बी.एल.संताेष

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संताेष नाै अक्टूबर काे बीकानेर अाएंगे। वे बीकानेर समेत पूरे संभाग में पार्टी संगठन, पन्ना प्रमुख, शक्ति केन्द्र, मंडल अध्यक्ष, बूथ टीम के गठन का जायजा लेंगे। स्थानीय पदाधिकारियाें से चर्चा कर चुनाव तैयारियाें काे भी समझेंगे। संगठन गतिविधियाें के नजरिये से ही उनका दाैरा हाेगा। महामंत्री मोहन सुराना ने बताया कि संगठन महामंत्री का आना बीकानेर संभाग के लिए संगठन को और मजबूत करेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!