NATIONAL NEWS

वसुंधरा राजे पर आलाकमान ले चुका है बड़ा फैसला? पीएम मोदी की रैली के बाद अपने ‘पत्ते’ खोलेगी बीजेपी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

वसुंधरा राजे पर आलाकमान ले चुका है बड़ा फैसला? पीएम मोदी की रैली के बाद अपने ‘पत्ते’ खोलेगी बीजेपी

Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान में सत्ता वापसी के प्लान में जुटी बीजेपी हर कदम फूक फूक के उठा रही। यही वजह है कि वो वसुंधरा राजे के बदले तेवर के बाद भी कोई बड़ा फैसला नहीं उठा रही। एमपी छत्तीसगढ़ से अलग राजस्थान में पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी नहीं की है। जानिए क्या है बीजेपी का पूरा प्लान।

क्या बीजेपी मार्गदर्शक मंडल में रखी जाएंगी वसुंधरा राजे? पुष्कर सिंह धामी ने हंसते हुए दिया जवाब

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अगले सप्ताह जारी कर सकती है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उलट बीजेपी राजस्थान में सिर्फ कमजोर सीटों पर ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं करेगी, बल्कि मजबूत सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवार घोषित करेगी। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, जयपुर में 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी। फिर अगले सप्ताह दिल्ली में राजस्थान को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संभावित है। इसके बाद पार्टी राज्‍य के लगभग 50 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी राजस्थान में ‘ए’ केटेगरी की सबसे मजबूत 29 सीटों पर कैंडिडेट घोषित करेगी। इसके साथ ही ‘डी’ कैटेगरी की सबसे कमजोर मानी जाने वाली 19 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार अपनी भूमिका स्पष्ट करने की मांग करती रही हैं। बावजूद इसके पार्टी आलाकमान की तरफ से उन्हें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोई अहम भूमिका नहीं दी गई। इससे ऐसा लगता है कि पार्टी नेतृत्व ने उनके बारे में अपना मन बना लिया ह

वसुंधरा राजे पर सस्पेंस कायम

हालांकि वसुंधरा राजे ने पिछले कुछ महीनों के दौरान पार्टी के आला नेताओं के साथ लगातार संबंध सुधारने का प्रयास किया है। राज्य में चुनाव से जुड़ी दो अहम समितियों – प्रदेश संकल्प पत्र समिति और चुनाव प्रबंधन समिति में जगह नहीं दिए जाने के बावजूद सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी तक व्यक्त नहीं की। पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में सुराज संकल्प यात्रा हो या फिर बीजेपी की परिवर्तन यात्रा या फिर कोई अन्य चुनावी यात्रा। उन तमाम यात्राओं में मुख्‍य भूमिका में रहने वाली वसुंधरा राजे इस बार राजस्थान में पार्टी की ओर से अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ चलाई जा रही चार परिवर्तन यात्राओं में हासिये पर दिखीं।

क्यों बदले बदले हैं वसुंधरा के अंदाज

इस बार राजस्थान में बीजेपी ने जब प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से चार अलग-अलग परिवर्तन यात्राएं शुरू की तो वसुंधरा को सीधा नेतृत्व नहीं दिया गया। वहां केंद्रीय नेताओं के साथ वो मंच पर तो नजर आईं लेकिन बाद में उन्होंने इन यात्राओं से दूरी ही बना कर रखी। हालांकि इसके पीछे उनके व्यक्तिगत पारिवारिक मसलों को भी बड़ा कारण बताया जा रहा है। वसुंधरा राजे की बहू जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं और गंभीर हालत में दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है और इसलिए उन्हें दिल्ली में भी रहना पड़ रहा है।

पीएम मोदी की रैली के बाद फैसला संभव

इसके बावजूद बीजेपी आलाकमान के रुख और दिल्ली से राजस्थान जा रहे पार्टी नेताओं के बयान से साफ-साफ कई बातों की ओर साफ इशारा कर रहे। ऐसा लग रहा कि एक जमाने में राजस्थान की राजनीति में बीजेपी का अहम चेहरा रहीं वसुंधरा को इस बार पार्टी में अपनी भूमिका तक स्पष्ट करवाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ये हाल तब है जब अपने जन्मदिन की रैली, धार्मिक यात्रा और अन्य कार्यक्रमों के जरिए वह न केवल अपनी ताकत दिखा रही है बल्कि अपने बयानों से भी अपनी दावेदारी जता रही हैं।

इसलिए वसुंधरा को नाराज नहीं कर सकती बीजेपी

यह तथ्य भी सर्वविदित है कि सत्ता से बाहर होने और लंबे समय से आला नेताओं की बेरुखी का सामना करने के बावजूद वसुंधरा राजे काफी कद्दावर हैं। वो आज भी राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 60-70 सीटों पर चुनाव हराने का दम-खम रखती हैं। जाट, राजपूत और गुर्जर मतदाताओं पर अच्छी खासी पकड़ रखने वाली वसुंधरा राजे राज्य की महिला मतदाताओं में काफी लोकप्रिय हैं।

फिर क्या है बीजेपी नेतृत्व का पूरा प्लान

बीजेपी को भी उनकी लोकप्रियता और राजनीतिक ताकत का बखूबी अंदाजा है। इसलिए उन्हें लगातार मैनेज करने का प्रयास भी किया जा रहा है। राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जे.पी. नड्डा के कार्यक्रमों में उन्हें मंच पर जगह दी जा रही है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब दिल्ली में राजस्थान के सांसदों के साथ बैठक की थी तो उन्हें सांसद नहीं होने के बावजूद उस बैठक में आमंत्रित किया गया था।

हालांकि, वसुंधरा राजे की बार-बार मांग के बावूजद उनकी भूमिका को स्पष्ट नहीं करके पार्टी ने यह राजनीतिक संदेश तो दे ही दिया कि वरिष्ठता और लोकप्रियता का सम्मान है। लेकिन पार्टी कर्नाटक की तर्ज पर बदलाव का मन बना चुकी है। ज्यादातर सीटों पर पार्टी नए उम्मीदवारों को टिकट देगी। कई सांसदों को भी विधायकी में उतारने का मन बना लिया गया है और इसके लिए पार्टी कोई भी जोखिम लेने को तैयार है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!