बीकानेर। भारतीय वायु सेवा की एरोबिक्स प्रदर्शन टीम ने एयरफोर्स नाल वायु सेवा स्टेशन पर हैरत अंगेज करतब प्रदर्शित कर आमजन को दांतो तले उंगलियां दबाने को विवश कर दिया। उल्लेखनीय है कि सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम आसमान में अपने अद्भुत करतबों के लिए जानी जाती है। भारतीय वायुसेना इस विमान से लड़ाकू विमानों के पायलट को युद्धाभ्यास और हथियार वितरण की ट्रेनिंग देती है। सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (SKAT) का गठन 1996 में किया गया था और यह IAF के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है।
बीकानेर वायु सेवा स्टेशन पर लगभग 5 वर्ष पश्चात हुए इस एयर शो में आम जन सहित बीकानेर के सभी अधिकारी तथा प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित रहा। आसमान में सूर्य किरण के 10 फाइटर पायलेट्स ने अपने हवाई करतबो से माहौल को अविस्मरणीय बना दिया। सूर्य किरण के फाइटर पायलेट्स ने आसमान में विभिन्न कलाकृतियां बनाते हुए अपने करतब दिखाए। आमजन एवं स्कूली विद्यार्थियों सहित अधिकारी वर्ग एवं उनके परिवार जनों ने भी इस एयर शो का लुत्फ उठाया। यह प्लान सुंदर आकृतियां बनाते हुए जब एक दूसरे के बहुत पास से गुजरे तो लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। इन केस प्रदर्शन ने बीकानेर के लोगों में भी एक अलग ही जोश और जज्बा भर दिया और अंत में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
Add Comment