बीकानेर, 8 दिसंबर । विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को होने वाले जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के संबंध में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम एसकएआरयू के विद्या मंडप में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभव साझा किए जाएंगे तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, विद्युत निगम, रसद विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य कई विभागों की अहम भूमिका रहेगी। इसे लेकर उन्होंने संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए।
Add Comment