NATIONAL NEWS

विधानसभा चुनाव में फ्री बिजली का फायदा किसे, बीजेपी या कांग्रेस ? पढ़ें मतदान से पहले लोगों ने क्या कहा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विधानसभा चुनाव में फ्री बिजली का फायदा किसे, बीजेपी या कांग्रेस ? पढ़ें मतदान से पहले लोगों ने क्या कहा

Rajasthan Opinion Poll: राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने चुनावी साल में मुफ्त सुविधाओं की बौछार की है। लेकिन एक सर्वे में पाया गया है कि मुफ्त बिजली और गैस सिलेंडर योजनाओं को लेकर लोगों की राय चौंकाने वाली है। एक दिन पहले सामने आई एक सर्वे रिपोर्ट में लोगों का मत कांग्रेस की धड़कनें बढ़ाने वाला है।

जयपुर: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने मुफ्त सुविधाओं की बौछार कर दी थी। पिछले एक साल में राज्य सरकार ने ऐसी कई योजनाएं लॉन्च की। चुनावी साल में इन योजनाओं का लक्ष्य लोगों को सीधा फायदा और कांग्रेस सरकार की ईमेज लोक कल्याणकारी बनानी थी। इनमें मुफ्त इलाज की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना और 100 यूनिट मुफ्त बिजली सहित कई योजनाएं शामिल हैं। कांग्रेस का मानना है कि इन योजनाओं के कारण प्रदेश के लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और आने वाले चुनाव में लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे। हालांकि शुक्रवार को सामने आई एनडीटीवी की सर्वे रिपोर्ट इसके विपरीत आई है। 100 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर भी लोग कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी को वोट करने की बात कह रहे हैं।

मुफ्त बिजली का लाभ कांग्रेस के बजाय बीजेपी को

एनडीटीवी और सीएसडीसी के सर्वे में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से पूछा गया कि 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ किसे मिलने वाला है। इस सवाल के जवाब में 43 प्रतिशत लाभार्थियों ने कहा कि इसका लाभ बीजेपी को मिलेगा। लाभार्थियों का यह जवाब चौंकाने वाला है क्योंकि मुफ्त बिजली का लाभ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दिया है लेकिन लाभार्थी बीजेपी को फायदा मिलने की बात कह रहे हैं। इससे सवाल यह उठता है कि क्या लाभार्थियों को इस बात पता ही नहीं कि यह योजना कौन लेकर आया है। लाभार्थियों को उनका साथ देना चाहिए था जो उनके लिए योजना लेकर आए लेकिन यहां इसका विपरीत असर देखा गया है।

लाभार्थीबीजेपी वोटकांग्रेस वोट
100 यूनिट फ्री बिजली43 प्रतिशत42 प्रतिशत
उज्जवला योजना स्कीम46 प्रतिशत40 प्रतिशत
500 रुपए में गैस सिलेंडर स्कीम39 प्रतिशत44 प्रतिशत

उज्ज्वला योजना के लाभार्थी बीजेपी के समर्थन में

देश में उज्ज्वला योजना केन्द्र सरकार लेकर आई है। इसके तहत सस्ते दामों में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए। कांग्रेस का आरोप है कि गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी के कारण 75 फीसदी लोग गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करवा रहे हैं। महंगाई से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देना शुरू किया है। राजस्थान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलना कांग्रेस की देन है लेकिन लाभार्थी बीजेपी के समर्थन में नजर आ रहे हैं। सर्वे के मुताबिक उज्ज्वला योजना के 46 प्रतिशत लाभार्थी बीजेपी के साथ हैं जबकि 40 फीसदी लाभार्थी कांग्रेस के साथ हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!