NATIONAL NEWS

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान: राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 27 सितंबर। मतदाता सूचियों के आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान और मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से लिंक करने के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से मंगलवार को राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर चुनाव आयोग के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डा.वाई. बी. माथुर ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत सभी मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक है, ताकि वे चुनाव आयोग की पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत अपने मतदान का प्रयोग निष्पक्ष तरीके से कर सकें। उन्होंने कहा कि दोहरीकरण एवं फर्जी मतदान को रोकने के उद्देश्य से यह प्रकिया अपनाई जा रही है।
स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. शमेंद्र सक्सेना ने अभियान के बारे में बारे में बताया और लिंकेज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वीप सदस्य प्रशासनिक अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि मतदान प्रक्रिया से जुड़ी प्रत्येक अद्यतन जानकारी से युवाओं को जागरुक रहना चाहिए, जिससे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनकी भूमिका का निर्वहन हो सके। उन्होंने स्वीप की अवधारणा एवं इसकी आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में निर्वाचन से संबंधी समूची जानकारी डिजिटली तथा ऑनलाइन घर बैठे हासिल की जा सकती है युवा अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. रंजीत सिंह राठौड़ ,पवन खत्री, कॉलेज के छात्र -छात्राएं तथा कॉलेज के शिक्षक मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!