NATIONAL NEWS

विश्वास करें आपकी उम्मीदों पर खरा ही उतरूंगा : डॉ.कल्ला

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कई स्थानों पर हुई समर्थन में नुक्कड़ सभाएं, सघन जनसम्पर्क कर लोगों से संवाद किया,

दम्माणी चौक, बंगला नगर, जम्भेश्वर नगर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मिला अपार स्नेह

बीकानेर। 22-11-2023
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.बुलाकी दास कल्ला ने कहा है कि बीकानेर की जनता की उम्मीदों पर वो खरा ही उतरेंगे। आमजन के हर सुख-दुख में वो साथ खड़े रहेंगे। यह बात डॉ.कल्ला ने मंगलवार को शहर में कई स्थानों पर हुई नुक्कड़ सभाओं में कही। डॉ.कल्ला ने कहा कि वो बीकानेर के विकास और काम के नाम पर ही समर्थन मांगने आए है। डॉ.कल्ला ने मंगलवार को शहर में सघन जनसम्पर्क कर लोगों से संवाद किया।

गुरु जम्भेश्वर नगर में हुआ अभिनंदन…

मुरलीधर व्यास कॉलोनी के गुरु जंभेश्वर नगर में मंगलवार को डॉ.बीड़ी कल्ला का भव्य अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। लोगों के स्नेह से अभिभूत हुए डॉ.कल्ला ने कहा कि आप सब जो यहाँ इतनी बड़ी संख्या में भाई-बहन आए हो, एक उम्मीद से आए हो कि आपके लिए, आपके क्षेत्र के लिए कुछ बेहतर सकूं। मैं बुलाकी दास कल्ला आप सब को यकीन दिलाता हूँ कि आपके सुख-दुख मे हमेशा साथ रहूंगा।

बेटियों के लिए खोले है कॉलेज

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में हमने हमारी बेटियों के लिए नया सरकारी कॉलेज शुरू किया हैं। पूरी कॉलोनी में नई सडक़ों का जाल बिछा दिया हैं। पहली महात्मा गाँधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल आपकी मुरलीधर व्यास कॉलोनी में ही शुरू हुई। जहाँ हमारे बच्चों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में ही भगवान श्री परशुराम के नाम से द्वार आप लोगो को अर्पित किया हैं। आप सभी लोग हमारे बीकानेर के विकास को वोट दें। हमारे बीकानेर के विकास की गति अब रुकनी नहीं चाहिये।

कभी नहीं किए है झूठे वादे…

आचार्यों के चौक में मंगलवार को जनसम्पर्क के दौरान डॉ.कल्ला का अभिनंदन कर समर्थन का भरोसा दिलाया गया। इस अवसर डॉ.कल्ला ने कहा कि आपका समर्थन आप ही की सेवा में अर्पित करूंगा, ये मेरा वादा है।
आपके स्वागत और प्रेम सत्कार ने अभिभूत कर दिया हैं। जीवन का एक अविस्मरणीय पल आपने दिया हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी झूठे वादे नहीं किए है। काम किया है, विकास की बात करी है क्योंकि मुझे यही आता है। ना ही तो झुमलेबाजी आती है, ना ही झूठे आश्वासन देने आते है। उन्होंने कहा कि बीते पांच साल बीकानेर में विकास के किसी भी काम में कसर नहीं छोड़ी है। आगे भी बीकानेर के विकास के लिए काम करते रहूंगा।

दम्माणी चौक में मिला भरपूर समर्थन…

दम्माणी चौक में मंगलवार शाम को डॉ.कल्ला के समर्थन में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के वाशिंदों ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में डॉ.कल्ला ने कहा कि
आनंदित हूँ, आपके प्यार के आगे नतमस्तक हूँ। दम्माणी चौक के मेरे दोस्तों, भाई-बहनों, यह आपके असीम प्रेम को बयां कर रही हैं। बुलाकीदास कल्ला आपका सदैव आभारी रहेगा

बंगलानगर में उमड़ा प्रेम…

जनसम्पर्क के दौरान मंगलवार को बंगलानगर में लोगों ने डॉ.कल्ला का भव्य अभिनंदन किया। इस मौके पर डॉ.बीड़ी कल्ला ने कहा कि यह आत्मीय स्नेह के अद्धभुत पल देने के लिए आप सब का शुक्रिया कैसे करू? बुलाकीदास कल्ला आप सब के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगा और आपके लिए काम करेगा। मुझे यही आता हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निवारण कराया है, विकास कार्यों में कमी नहीं रखी है। आज समय आ गया है जब आप लोग विकास के नाम पर अपना समर्थन और मत मुझे दें, ताकि आगे भी आपकी सेवा के लिए तत्परता के साथ काम करता रहूं। आप सभी का हृदय की गहराई से आभार।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!