बीकानेर 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर रिद्धिसार फाउंडेशन टीम व दिव्यांग सेवा संस्थान ने कलेक्ट्रेट मुख्य परिसर में रंगोली बनाकर एड्स जागरूकता का संदेश दिया अध्यक्ष शोभा सुथार ने जिला कलेक्टर भगवती प्रशाद व नोखा विधायक बिहारीलाल जीं बिशनोई , DTO सी॰ एस॰ मोदी को रेड रॉबिन बांधकर एड्स जागरूकता अभियान की शुरुआत की व ऐड्स जागरूकता पर चलने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रमो की जानकारी दी।
इस मौके पर रिद्धिसार फाउंडेशन की पूरी टीम प्रेम कुलरिया, दिव्यांग सेवा संस्थान टीम जेठाराम बारूपाल व साथी संस्था सभी मौजूद रहे।
Add Comment