ऑनलाइन रील वीडियो से देश मे बढ़ रहा है अपराध
जयपुर। विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र के द्विवेदी निर्देशन से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रोहित शर्मा द्वारा जनहित के लिए सरकार से गुहार लगाई जा रही है जिसमे देश के सभी राज्यों व शहरों से सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय किया गया दरअसल Facebook reel, youtube short video, instagram videos आदि से फेल रहा है देश मे अश्लीलता व जातिवाद जो छोटे बच्चे से लेकर युवाओ को सबसे ज्यादा कर रहा है प्रभावित कुछ जानकारी वाले वीडियो भी मिलते है लेकिन 80% वीडियो होते है संस्कृति को ठेस पोहोचाने वाले
सरकार से निवेदन करते है कि इसपर कोई प्रतिबंध या कोई नियम क़ानून बनवाने कि व्यवस्था करवाये जिससे देश मे इस तरह वाहियात संदेश ना फैले महिला, पुरुष खुल्ले आम अश्लील वीडिओ व जाति, धर्म पर वीडियो अपलोड करके समाज मे फैला रहें है गंदगी संतो के व कई स्वतंत्रता सेनानियों व प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का भी बनाया जा रहा है मज़ाक झूठ को सच बनाकर और सच को झूठ बनाकर पेश किया जाता है देश मे इस तरह अगर इंटरनेट द्वारा आसमाजिकता फैलती रही तो अपराधों मे होगी वृद्धि इसपर साइबर एजेंसियो को सावधान रहना हो जरुरी ताकि इस पर लगाम लगाई जा सके अन्यथा वो दिन दूर नही ज़ब भारत कि संस्कृति को खत्म होते देर नही लगेगी
Add Comment