DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

वीर योद्धा लेफ्टिनेंट अभय पारीक राबाउमावि गांधीनगर में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

वीर योद्धा लेफ्टिनेंट अभय पारीक राबाउमावि गांधीनगर में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

Jaipur, Wednesday,31 Jan 2024

      वीर योद्धा लेफ्टिनेंट  अभय पारीक राबाउमा विद्यालय  गांधीनगर जयपुर में  31 जनवरी 2024 को वार्षिकोत्सवपुरूस्कार वितरण व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

      कार्यकम के मुख्य अतिथि कालीचरण सर्राफ विधायक, मालवीय नगर रहे। विशिष्ट अतिथि वीर योद्धा लेफ्टिनेंट अभय पारीक के भाई लेफ्टिनेंट कर्नल अक्षय पारीक और  भामाशाह ज्योति फाउण्डेशन से संदीप न्यातीविकास अग्रवाल तथा अनिल अग्रवाल रहे।

      विभिन्न छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यकम के अन्तर्गत रंगारंग प्रस्तुतियां दी। शैक्षणिक व सहशैक्षणिक विभिन्न गतिविधियों से संबंधित 35 छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

      कार्यक्रम के दौरान विधायक कालीचरण सरार्फ द्वारा विद्यालय में  वीर योद्धा लेफ्टिनेंट अभय पारीक की मूर्ति विद्यालय परिसर में लगाने की घोषणा की गईं । समोराह के दौरान विधायक महोदय,ज्योति माहेश्वरी के फाण्डेशनरोजगार कार्यालय की उपनिदेशक तथा भामाशाहों द्वारा विद्यालय हेतु आर्थिक सहयोग की घोषणा भी की गई।

      भारतीय सैनिक अभय पारीक को उनकी बहादुरी और बलिदान के लिए याद किया जाता है। उनका जन्म 13 अगस्त 1977 को हुआ था और वे वर्ष 2000 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे। अपने पूरे जीवन मेंउन्होंने शिक्षाविदोंखेल और पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अपने कमीशन के बादउन्हें जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात किया गया था। ऑपरेशन पराक्रम‘ के दौरान जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात थे और उन्होंने दुश्मन की चौकी पर जबरदस्त हमला करके दुश्मन को काफी नुकसान पहुंचाया और 10 जून, 2002  को बॉर्डर पर अनियंत्रित गोलीबारी के दौरान घायल हुए और देश की सेवा करते हुए प्राण न्योछावर कर दिए ।

      अंत में विद्यालय की प्राचार्य सुमित्रा डूडी द्वारा पधारे हुए सभी अतिथिगण व भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!