शराब की आड़ में सोने की तस्करी:अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ा व्यक्ति, दुबई से बोतलों के साथ गोल्ड के 13 बिस्किट लाया
पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी को पकड़ा है। पकड़ा गया व्यक्ति शराब की आड़ में सोने को दुबई से तस्करी करके भारत ला रहा था, लेकिन जांच में कस्टम विभाग ने आरोपी को पकड़ लिया। विभाग ने आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सोने का वजन करते हुए कस्टम विभाग के अधिकारी।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। जैसे ही आरोपी के सामान की एक्स-रे मशीन में जांच हुई तो उन्हें बोतलों के साथ संदिग्ध वस्तु दिखी। जिसके बाद आरोपी को डिटेन किया गया। सामान की खोल कर फिजिकल जांच की गई। आरोपी शराब की बोतलों की आड़ में तस्करी का अंजाम देने की फिराक में था।
13 सोने के बिस्किट जब्त
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब जांच शुरू की तो आरोपी के सामान में रखी सोने की तीन बोतलों में 13 सोने के बिस्किट मिले। जिनका कुल भार 1.516 किलोग्राम था। भारत में सोने की वैल्यू 86.41 लाख रुपए आंकी जा रही है। कस्टम विभाग ने आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
Add Comment