शराब नहीं देने पर वाइन शॉप पर हंगामा;VIDEO:बदमाशों ने दुकान के शटर पर की पत्थरबाजी, कार के शीशे तोड़े
वाइन शॉप बंद होने के बाद शराब नहीं देने की बात पर कुछ युवक इतने गुस्सा हुए कि दुकान पर लाठियां लेकर टूट पड़े। शटर पर पत्थर फेंके। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को लाठी और पत्थरों से तोड़ दिया। वहीं बाहर सड़क पर खड़ी सेल्समैन की कार के शीशे तोड़ दिए। घटना चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में मंगलवार रात करीब 9:40 बजे हुई। 10 मिनट तक युवकों ने खूब हंगामा किया। वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
वाइन शॉप के शटर पर लाठियां मारने और पत्थर फेंकने बाद कार के शीशे तोड़ दिए।
वाइन शॉप बंद होने के बाद आए थे युवक
सीआई सुनीता गुर्जर ने बताया कि रावतभाटा में चारण बस्ती स्थित वाइप शॉप पर करीब 20 लोगों द्वारा हमला करने की बात सामने आई है। मंगलवार रात को ही मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सेल्समैन अर्जुन पारेता ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात को दुकान बंद करके पास में ही घर पर चला गया था। रात के करीब 9:40 बजे कुछ लोग शटर को बजा रहे थे। आवाज आने पर घर से दुकान पर आया,, तो युवकों ने कहा शराब चाहिए। इस पर दुकान बंद होने का हवाला देते हुए मैंने उनको मना कर दिया था।
मना करने पर भड़के
शराब के लिए मना करने पर युवक भड़क गए और गाली-गलौज की। बोले-शराब तो देनी ही पड़ेगी। थोड़ी ही देर बाद ही हाथों में लाठियां और पत्थर लेकर करीब 20 से 25 लोग दुकान के बाहर आ गए। ऐसे में घटना की सूचना शराब ठेकेदार को दे दी थी। ठेकेदार मौके पहुंचे थे कि बदमाशों ने दुकान के शटर पर पत्थर फेंके और लाठियों से हमला कर दिया। इसके बाद ठेकेदार की स्विफ्ट कार के शीशे तोड़ दिए। दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया।
दुकान के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार को बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
गाड़ी के शीशे तोड़े
शराब ठेकेदार धर्मवीर ने बताया कि मंगलवार देर रात सेल्समैन का फोन आया कि कुछ लोग शराब को लेकर दुकान खोलने का दबाव बना रहे है। पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ कर रहे हैं। इसके बाद मौके पर समझाइश करने पहुंचा। इतने में कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। मैं वहां जान जान बचाकर भागा। इस दौरान बदमाश मेरी गाड़ी के शीशे तोड़कर फरार हो गए। रात में घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
सीआई सुनीता गुर्जर ने बताया कि तीन नामजद आरोपी हनुमान, शिवा ओर भीमा समेत करीब 20 से 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Add Comment