NATIONAL NEWS

शहर के प्रमुख मार्गों पर लगेंगे थीम आधारित स्कल्पचर, मेजर पूर्ण सिंह सर्कल के पास पतंग उड़ाते बच्चों के स्कल्पचर के साथ हुई शुरुआत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 26 दिसंबर। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों के डिवाईडरों पर आकर्षक स्कल्पचरों के माध्यम से सौंदर्यकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है।मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से वृद्धजन पार्क की ओर जाने वाले मार्ग के डिवाइडर पर पतंग उड़ाते बच्चों का स्कल्पचर लगाया गया है। आगामी मकर सक्रांति पर्व को देखते हुए इस स्कल्पचर को सबसे पहले लगाया गया है। इस पर लगभग 2 लाख 17 हजार रुपए व्यय हुए हैं। इसी प्रकार शहर की ओर आने वाले प्रमुख मार्गों पर अलग-अलग थीम आधारित स्कल्पचर बनाए जाएंगे। यह कार्य आगामी दो माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि हल्दीराम प्याऊ से म्यूजियम सर्कल की ओर आने वाली रोड पर गणितीय अंक और एल्फाबेट आधारित स्कल्पचर लगए जाएंगे। इसी प्रकार नोखा रोड पर पशु-पक्षियों, श्रीगंगानगर रोड पर योग की विभिन्न मुद्राओं और जैसलमेर रोड पर विभिन्न खेलों से जुड़े स्कल्पचर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रोड पर तीस-तीस स्कल्पचर लगेंगे। इन पर लगभग 28 लाख रुपए व्यय होंगे। इससे मुख्य मार्गों के सौंदर्यकरण में इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के सर्कल्स के सौंदर्यकरण का कार्य भी प्रगति पर है। रात के समय इन स्थानों। पर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!