NATIONAL NEWS

शादी करने जयपुर पहुंची ‘नागिन’ की एक्ट्रेस:एयरपोर्ट पर दूल्हा स्वागत करने पहुंचा, 300 साल पुराने किले में कर रहे वेडिंग

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शादी करने जयपुर पहुंची ‘नागिन’ की एक्ट्रेस:एयरपोर्ट पर दूल्हा स्वागत करने पहुंचा, 300 साल पुराने किले में कर रहे वेडिंग

जयपुर

फेमस टीवी शो नागिन में काम कर चुकी सुरभि चंदना जयपुर में रॉयल वेडिंग कर रही हैं। जो गुरुवार को अपने परिवार के साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। यहां उनका स्वागत करने दूल्हा करण शर्मा खुद पहुंचा। जैसे ही सुरभि एयरपोर्ट से सुरभि बाहर निकलीं, करण शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सुरभि के माता-पिता भी साथ मौजूद रहे। वे काफी खुश नजर आए। बता दें कि सुरभि और करण ने अपनी शादी के लिए 300 साल पुरानी हेरिटेज प्रोपर्टी को चुना है। जो जयपुर से 30 किलोमीटर दूर है। इस शादी के फंक्शन एक और दो मार्च को चौमूं पैलेस में होंगे।

इस शादी समारोह में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे शिरकत करते नजर आएंगे। करण शर्मा दो दिन पहले ही जयपुर आ गए थे, उन्होंने अपनी शादी की तैयारियों का जायजा लिया।

सुरभि को लेने के लिए करण जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

सुरभि को लेने के लिए करण जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

सुरभी चंदना टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस है। उन्होंने जी टीवी के ‘कुबूल है’ में हया का किरदार निभाकर लोकप्रियता पाई थी। वे स्टार प्लस के ‘इश्कबाज’ में अन्निका की भूमिका के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। इस किरदार ने उन्हें घर-घर से प्यार दिलाया। वे इश्कबाज के स्पिन-ऑफ और दिल बोले ओबेरॉय में भी काम कर चुकी है। नागिन में भी बानी का किरदार निभाया।

करण बोर्ड को हाथ में पकड़े सुरभि का वेट कर रहे थे।

करण बोर्ड को हाथ में पकड़े सुरभि का वेट कर रहे थे।

तीन सौ साल पुराने महल में शादी करने का फैसला पैरेंट्स का

जयपुर एयरपोर्ट पर बात करते हुए करण ने कहा- 300 साल पुराने महल में शादी का आइडिया हमारे पैरेंट्स का है। वे चाहते थे कि एक अच्छे पैलेस में हमारी शादी हो। इसमें हेरिटेज की चमक हो और बहुत खूबसूरत हो। इसलिए हमने चौमूं पैलेस को सिलेक्ट किया। एस्थेटिक वाइज बहुत खूबसूरत है, इसलिए हम एक्साइटेड हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे सभी दोस्त आ रह हैं। सुरभि के साथ शो में काम करने वाले एक्टर्स भी आ रहे हैं। सुरभि के साथ काम करने वाली मानसी, नेहा, भूमिका सहित कई नामचीन एक्टर्स इसमें शामिल होंगे। 2010 हमारी दोस्ती शुरू हुई थी। तब भी कोई प्लान नहीं किया था, अभी भी प्लान नहीं किया था। बस अब हमारे जीवन का अहम पन्ना शुरू हो रहा है।

करण और सुरभि की शादी के फंक्शन चौमू पैलेस में आयोजित होंगे।

करण और सुरभि की शादी के फंक्शन चौमू पैलेस में आयोजित होंगे।

मैं चाहती थी कि डेस्टिनेशन वेडिंग करनी है

सुरभि ने बात करते हुए कहा- मेरे होने वाले पति हाफ राजस्थानी औप हाफ पंजाबी हैं। मैं पूरी पंजाबी हूं। हमने पहले से तय कर लिया था कि हमें डेस्टिनेशन वेडिंग करनी है। जयपुर जैसी सिटी हो ही नहीं सकती है। इसकी खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है। जहां मैं शादी कर रही हूं, वहां के लोगों में अपनापन है।

सुरभि ने कहा- हम चाहते थे कि शादी को पैलेस वाला फील दें। हमने सैकड़ों साल पुराने चौमूं महल का चयन कर यह फील देने की कोशिश की है। उसका जो हेरिटेज है, उसकी जो हिस्ट्री है, वह कमाल की है। जो भी यहां आएगा,यादें लेकर जाएगा। मैं तो उस जगह एंट्री करने को लेकर उत्साहित हूं। अब तक काफी उसके बारे में सुना है। यहां से सीधे हम वहीं जाने वाले हैं।

सुरभि ने कहा कि मैं चाहती थी कि मेरी डेस्टिनेशन वेडिंग हो।

सुरभि ने कहा कि मैं चाहती थी कि मेरी डेस्टिनेशन वेडिंग हो।

300 साल पुराना महल बन गया होटल

राजस्थान का चौमूं पैलेस अब हेरिटेज होटल में तब्दील हो गया है। 300 साल पुराने इस फोर्ट को बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया है। फिल्म ‘भूल भुलैया’, अभिषेक बच्चन की ‘बोल बच्चन’ जैसी फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है। पैलेस से जुड़े लोगों की माने तो 300 साल पुराने इस ऐतिहासिक फोर्ट के प्रति लोगों का खिंचाव देखते हुए इसे होटल में तब्दील कर दिया गया है, लेकिन अब बॉलीवुड भी इसके प्रति आकर्षित हो रहा है। इससे पहले भी यहां ‘गुलाल’ और ‘लोफर’ जैसी फिल्में भी शूट हो चुकी हैं।

जयपुर एयरपोर्ट पर सुरभि के एक प्रशंसक ने उनका एक आर्ट पोर्टेट उन्हें भेंट किया।

जयपुर एयरपोर्ट पर सुरभि के एक प्रशंसक ने उनका एक आर्ट पोर्टेट उन्हें भेंट किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!