बीकानेर। आज शाना इंटरनेशनल स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती भावपूर्ण तरीके से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानंद जी महाराज थे, जो श्री लालेश्वर महादेव मंदिर, बीकानेर के महंत हैं। इस अवसर पर फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान के डॉ. भरत सरन और शाना इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष श्री कमलेश चंद्र भी उपस्थित थे।
स्वामी विमर्शानंदजी ने भगवद गीता में गांधी जी के विश्वास पर अधिक जोर देते हुए गांधी के जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बात की। डॉ. सरन और श्री कमलेश चंद्र ने बताया कि गांधी जी और उनकी शिक्षाएं समय की मांग क्यों हैं। शाना स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पलता झा ने अतिथियों को धन्यवाद दिया और यह भी बताया कि लाल बहादुर शास्त्री का आह्वान आज भी हमारे समाज में क्यों प्रासंगिक है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने गांधी जी के पसंदीदा भजनों पर कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
Add Comment