शार्क टैंक इंडिया में शामिल हुआ जयपुर का स्टार्टअप ‘रूफटॉप’:फाउंडर कार्तिक गग्गर बोले- देशभर की लुप्त होती कलाओं को सीखने का एक मंच
जयपुर का स्टार्टअप ‘रूफटॉप’ अपने इनोवेटिव प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने की दिशा में गत दिनों टीवी के प्रतिष्ठित शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के सीजन-3 में शामिल हुआ।
जयपुर का स्टार्टअप ‘रूफटॉप’ अपने इनोवेटिव प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने की दिशा में साहसिक कदम उठाते हुए गत दिनों टीवी के प्रतिष्ठित शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के सीजन-3 में शामिल हुआ। इस उच्च स्तरीय शो के जरिए रूफटॉप ने पारंपरिक भारतीय कला रूपों पर आधारित अपने ऐप और ब्रांड को दुनियाभर के दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया। यहां रूफटॉप के फाउंडर व सीईओ कार्तिक गग्गर ने शार्क्स के पैनल के समक्ष अपना विजन प्रस्तुत किया।
कार्तिक गग्गर ने बताया कि भविष्य में भारतीय कला कलाओं को सीखने के लिए रूफटॉप एकमात्र मंच होगा।
उन्होंने रूफटॉप का सफर साझा करते हुए इस ब्रांड के लिए 4 प्रतिशत इक्विटी पर 2 करोड़ की पिच सामने रखी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भारतीय कला कलाओं को सीखने के लिए रूफटॉप एकमात्र मंच होगा। इस आकर्षक पिच के जरिए उन्होंने अपने क्यूरेटेड एक्सपीरियंस के जरिए भारत के पारंपरिक और लोक कला रूपों को सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
कार्तिक ने इस ब्रांड की तकनीकी प्रगति साझा की और बताया कि यह देशभर के कलाकारों व विविध कला रूपों को सीखने वाले युवाओं को सुलभ तरीके से जुड़ने का मंच प्रदान करता है। हालांकि कार्तिक की शार्क्स के साथ कोई डील नहीं हो सकी, लेकिन शार्क्स ने रूफटॉप के कुछ पहलुओं की तारीफ की। पिच के बाद जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने रूफटॉप के पिच पॉइंट्स को दिलचस्प बताते हुआ कहा कि मार्केट प्लेस और कॉम्पिटिशन नहीं होने से लर्निंग आर्ट इंडस्ट्री बहुत ही कूल बिजनेस हो सकता है। वहीं शादी डॉटकॉम के सीईओ अनुपम मित्तल ने कार्तिक की ओर से भारतीय कला व संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने के प्रयासों की सराहना की।
कार्तिक गग्गर कहते हैं कि ‘कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद हमें शार्क्स के साथ अपना विजन साझा करने का मौका मिला। हमारे लिए यह क्षण ऐसा था, जिसकी सभी स्टार्टअप आशा करते हैं, लेकिन बहुत कम ही इसे हासिल कर पाते हैं। शार्क टैंक इंडिया में रूफटॉप की भागीदारी कला व संस्कृति क्षेत्र में हमारे समर्पण को साफ दर्शाती है। इस शो में भागीदारी से भारत की समृद्ध कला विरासत तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने, आपसी सहयोग को बढ़ावा देने और रूफटॉप को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को और मजबूती मिलेगी’।
उल्लेखनीय है कि रूफटॉप की ओर से कार्तिक गग्गर ‘शार्क टैंक इंडिया’ के सीजन-3 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअली लाइव इंटरेक्शन का हिस्सा बन चुके हैं।
Add Comment