शिक्षा निदेशालय में हादसा टला:महिला कर्मचारी पर चलता हुआ छत पंखा गिरा, सिर में चोट, PBM अस्पताल पहुंचाया
बीकानेरबीकानेर स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में गुरुवार को एक हादसा टल गया। यहां एक अनुभाग में काम कर रही महिला पर छत से पंखा आकर गिरा। जिससे उसके सिर में चोट लगी महिला को तुरंत ही व्यवस्था के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।शिक्षा निदेशालय के अनुभाग में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे महिला पंखे के नीचे बैठकर काम कर रही थी। इसी दौरान छत में लगा पंखा नीचे आ गया। हुक के नीचे का हिस्सा गिरा है। जो महिला के सिर पर लगा। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। जहां सभी तरह की जांच भी हुई। महिला कर्मचारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। महिला कर्मचारी को कमल नारायण आचार्य और नवरतन जोशी अस्पताल लेकर पहुंचे। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के राजेश व्यास ने निदेशालय के सभी कमरों में लगे पंखे सही करने, कमरों में एसी लगाने की मांग की है। व्यास का कहना है कि स्कूल्स के साथ सरकार को निदेशालय परिसर का भी नवीनीकरण करना चाहिए।
Add Comment