NATIONAL NEWS

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने रोजा इफ्तार कार्यक्रम में की शिरकत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने रोजा इफ्तार कार्यक्रम में की शिरकत
‘रोजा इफ्तार सामाजिक सौहार्द के नाम’ कार्यक्रम शनिवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित पीएन पैलेस में आयोजित किया गया। आयोजक अकरम नागौरी, मोहम्मद मूसा और नूर मोहम्मद ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद आदि मौजूद रहे।


इस अवसर पर डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा रमजान का महीना बड़ी बरकत वाला महीना है। इस माह में लोग दिन-रात भूखे प्यासे रहकर कुरान का पाठ सुनकर, नमाजे पढ़कर गुजारना पसंद करते हैं, क्योंकि इस माह में रहमत नाजिल होती है। इसी माह में कुरान नाजिल हुआ। उन्होंने कहा कि बीकानेर गंगा जमुनी तहजीब का शहर है। यहां छत्तीस कौम के लोग एक साथ मिलकर रोजा इफ्तारी भी करते हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर की यह परंपरा कायम रहे।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि रमजान, खुदा की इबादत का पाक महीना है। यह माह हमें गरीब, यतीम और जरूरतमंद की सेवा की सीख देता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की सेवा से बड़ी इबादत दुनिया में ही नहीं सकती।
मकसूद अहमद ने कहा कि रमजान सिर्फ भूखे प्यासे रहने के लिए नहीं, यह लोगों की मदद करने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि एक माह तक भूखा रहने से अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।
अकरम नागौरी, मोहम्मद मूसा, नूर मोहम्मद अहमद ने कहा कि बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति को बरकरार रखने में ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण साबित होते हैं। इस अवसर मुफ्ती सद्दाम हुसैन ने तकरीर व दुआ करवाई। मौलाना सलीम रिज़वी ने नमाज अदा करवाई। इस अवसर पर यशपाल गहलोत, कन्हैयालाल कल्ला, शिवकुमार रंगा, सुशील कुमार सुथार, जिया उर रहमान आरिफ, शांति देवी चौहान, अनिल पाहुजा, अनवर अजमेरी, डॉ अबरार पवार, एजाज पठान, अब्दुल वाहिद, इमरान लोधी, डॉ हैदर मिर्जा बेग, महबूब रंगरेज, गिरिराज खेरिवाल, अमजद खान अब्बासी, अकरम नागोरी,वाईस प्रिंसीपल मोहम्मद मूसा, नूर मोहम्मद, मंजूर कलाकार, मुस्तकीम कलाकार, ताहिर हुसैन देशनोक, हाजी महबूब मोलानी, सैयद जुल्फीकार, युसूफ नागोरी, मोहम्मद अयूब देशनोक, इकबाल नागोरी इस्लामुद्दीन, जहीर अब्बास, महबूब रंगरेज अब्दुल वाहिद,सोनू , इमरान लोदी, वाज़िद कबाड़ी, राजकुमार पुन्नू, हनुमान, हंसराज बिश्नोई, पार्षद सुशील सुथार, पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा, करणी दान कछावा, रियाज़ सुलेमानी, शकील स्टार, डॉ.राजेंद्र बिश्नोई, रामनिवास कस्वां, मांगीलाल दैय्या नोखा, उमा सुथार, आशा स्वामी, मंजू गोस्वामी, राधिका अग्रवाल, पूजा सैनी, जय श्री पवार, ज्योति बोथरा, इरशाद नागोरी, उमर फारूक, एनएस मोहम्मद आशिफ, ईजी.इमरान, दिवाकर, सैय्यद रुखसार अली आदि मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!