NATIONAL NEWS

शिक्षा मंत्री ने किया परशुराम द्वार का लोकार्पण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


भगवान परशुराम की तरह आज्ञाकारी बनें बच्चें: डॉ. कल्ला
बीकानेर, 21 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने मुरलीधर व्यास नगर में जनसहयोग से निर्मित परशुराम द्वार का सोमवार को लोकार्पण किया। कार्यक्रम कर्मकांड भास्कर प. नथमल पुरोहित के सानिध्य में हुआ।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भगवान परशुराम जन-जन के आराध्य हैं। इन्हें विष्णु के छठे अवतार के रूप में
मान्यता प्राप्त है। उन्होंने भगवान परशुराम को मातृ, पितृ और गुरु भक्त बताया और कहा कि परशुराम सेवा समिति ने परशुराम द्वार बनवाकर अनुकरणीय कार्य किया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चे खूब पढ़ें तथा भगवान परशुराम की भांति अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करें। उन्होने परशुराम सेवा समिति के कार्यों को सराहा और कहा कि राज्य सरकार द्वारा 1 हजार वर्ग मीटर भूमि परशुराम सेवा समिति को 5 प्रतिशत दर पर आवंटित की है। उन्होंने कहा कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में पिछले पौने पांच सालों में आधारभूत सुविधाओं का विकास हुआ है। हाल ही में यहां शहरी क्षेत्र की पहली कन्या कॉलेज प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने आयुर्वेद कॉलेज, डेयरी साइंस कॉलेज तथा पब्लिक हेल्थ साइंस कॉलेज स्वीकृत करवाने, 40 स्कूलों को सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल के रूप में क्रमोन्नत करने सहित अन्य कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राजकीय डूंगर कॉलेज में ऑडिटोरियम व 30 कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है।
जिले की 2052 की अवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वृहद पेयजल योजना स्वीकृत करवाई गई। वहीं गेबना पीर रोड पर जीएसएस का निर्माण करवाया जा रहा है।
परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष नवरतन व्यास (पप्पू पुलिस) ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि द्वार का निर्माण जनसहयोग से किया गया है।
इस अवसर पर डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, प.जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), रूपकिशोर व्यास, राजेश चूरा, श्रीलाल व्यास, रमेश व्यास, भंवर पुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन किशन ओझा ने किया।
इस अवसर पर जनार्दन कल्ला, शंकर पुरोहित, सुरेंद्र व्यास, बद्री ओझा, बृज वल्लभ बिस्सा, श्रीलाल व्यास, बलदेव व्यास, पंकज आचार्य, राजकुमार चूरा, रामनाथ आचार्य, रामजी व्यास, महेंद्र आचार्य, नंद कुमार आचार्य, सहित विभिन्न स्थानीय लोग मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!