NATIONAL NEWS

शिक्षा मंत्री ने नौगजा पीर में किया विकास कार्यों का शिलान्यास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


15 लाख की लागत से होंगे कार्य, विधायक निधि से हुए स्वीकृत
बीकानेर , 6 अक्टूबर। शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को दाऊजी रोड स्थित नौगजा पीर में नवनिर्मित हॉल, द्वार, सीढ़ियां एवं बाथरूम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विधायक निधि कोष से 15 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा यह निर्माण कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इसके लिए आवश्यक संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। यह भवन स्थानीय लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संवेदनशीलता के साथ जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करते हुए हर वर्ग को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि 2052 तक की आबादी के अनुरूप शहर को पानी की कमी नहीं होगी, इसके लिए नयी जलप्रदाय परियोजना का काम जारी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क बिजली और ढांचागत विकास व रोजगार पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
इस दौरान पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, हारुण राठौड़, पार्षद रमजान कच्छावा, अब्दुल मजीद खोखर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!