बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान, बीकानेर की शिक्षा निदेशक से सकारात्मक वार्ता के बाद आमरण अनशन स्थगित कर दिया गया है।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के 11सुत्रीय मांग पत्र पर माननीय शिक्षा मंत्री महोदय के निर्देश पर आज शिक्षा निदेशक श्री गौरव अग्रवाल द्वारा संघ को वार्ता के लिए आमंत्रित किया ।
विस्तृत वार्ता में प्रमुख रूप से संध के प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास ने तथ्य रखते हुए बिंदुवार शिक्षा निदेशक को अवगत कराया निदेशक महोदय ने सभी 11 मांगों पर सहमति जताई और निर्णय लिया गया कि शासन स्तर की मांग पर प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे तथा निदेशालय स्तर पर शेष सभी मांगों पर निर्णय किया जाएगा ।
शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा संध को वार्ता के बाद पत्र जारी कर आमरण अनशन स्थगित करने का अनुरोध किया तदनुसार कल से शुरू होने वाले आमरण अनशन को स्थगित कर दिया गया है ।
प्रतिनिधि मण्डल में संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य, राजेश व्यास, कमल नारायण आचार्य, विष्णु दत्त पुरोहित,ओम विश्नोई, नीरज भटनागर, राजेश पारीक एवं नवरतन जोशी सम्मिलित रहे ।
राजेश व्यास ने बताया कि संघ द्वारा शिक्षा मंत्री महोदय एवं शिक्षा निदेशक महोदय का आभार व्यक्त किया गया है ।
Add Comment