बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेश स्तरीय संघ के पदाधिकारियों द्वारा 11 सुत्री मांग पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री लोकेश शर्मा से शाम को सकिंट हाऊस पर मिलकर राज्यस्तरीय मांगो पर शासन स्तर पर शीघ्र निर्णय करने के सम्बन्ध में चर्चा की ।
संघ की और से चर्चा मे श्री गिरजा शंकर आचार्य, प्रदेशाध्यक्ष श्री कमल नारायण आचार्य कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ने हिस्सा लिया समस्त बिन्दुओं पर चर्चा उपरान्त श्री शर्मा ने आश्वासन दिया की इस ज्ञापन पर सरकार की तरफ होने वाले कार्या मे संघ का पूर्ण सहयोग करेगे और जल्द ही कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया इस पर संघ की तरफ से श्री श्री राजेश ब्यास संरक्षक श्री मदन मोहन ब्यास संसथापक श्री राजेश ब्यास (पारीक) श्री गिरिराज हर्ष श्री विष्णु दत पुरोहित श्री ओम विश्नोई श्री प्रवीण गहलोत श्री अविकान्त पुरोहित और अन्य ने धन्यवाद दिया ।
Add Comment