बीकानेर 13 जनवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में विगत दो दिनों से जारी 21वीं कुलपति चल वैजयंती शैक्षणेत्तर कर्मचारी का आज समापन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक एवं निदेशक छात्र कल्याण डॉ वीर सिंह ने बताया की समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ अरुण कुमार ने टूर्नामेंट में विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया की तीन दिवसीय पतियोगिता में कुल नौ टीमों के 226 खिलाड़ियों ने विभिन्न 13 खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम आदि में भाग लिया। कृषि अनुसंधान केंद्र बीकानेर टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम व इसी केंद्र के श्री राम निवास को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ आई पी सिंह, डॉ पी एस शेखावत, कुलसचिव कपूर शंकरमान, वित्त नियंत्रक पवन कुमार ने संबोधित किया। कर्मचारी संघ अध्यक्ष रतन सिंह शेखावत ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पधारने पर कुलपति महोदय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।














Add Comment